Advertisment

Photos: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने खरीदी 7 करोड़ की वैनिटी वैन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

author-image
By Sangya Singh
New Update
Photos: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने खरीदी 7 करोड़ की वैनिटी वैन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

साउथ के सुपरस्टार अल्लू इन दिनों अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी नई वैनिटी वैन को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। खबरों के मुताबिक, तो इस वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ है। इस लग्जरी वैन में ढेर सारे फीचर्स हैं। रेड्डी कस्टम्स ने वैन को स्पेशली कस्टमाइज और इसका डिजाइन तैयार किया है।

Advertisment

इसके अलावा वैन के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे अर्जुन अल्लू के हस्ताक्षर AA लोगो के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। बता दें कि इस वैनिटी वैन को भारत बेंज चैसी पर बनाया गया है। इसकी खासियत ये है कि इस पर बने वाहन ज्यादा दिनों तक चलते हैं।

अल्लू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस लग्जरी वैनिटी वैन कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसके कैप्शन में अल्लू ने लिखा, ''लोगों ने मुझ पर काफी प्यार लुटाया है और यही उनके प्यार की शक्ति है कि मैं इसे खरीदने लायक बन पाया हूं. सभी का शुक्रिया. ये मेरी वैनिटी वैन है और मैंने इसका नाम फॉल्कन दिया है. इस ब्यूटी को बनाने के लिए रेड्डी कस्टम्स का धन्यवाद।''

वर्क फ्रंट की बात करें, तो अल्लू अर्जुन इन दिनों संभावित टाइटल AA19 फिल्म में बिजी हैं। इसका निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं। इसमें अल्लू के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी।

Advertisment
Latest Stories