गायक एसपी बालासुब्रमण्यम-कोरोना पॉजिटिव के कारण अब भी ICU में भर्ती। By Niharika jain 31 Aug 2020 | एडिट 31 Aug 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर देश के मशहूर दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोविड 19 पॉजिटिव मिले थे। जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया । एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत शुरुआत में पहले से थोड़ी ठीक बताई जा रही थी। लेकिन कुछ दिनों के बाद उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गयी और उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया । हालांकि अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एसपी बालासुब्रमण्यम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज साझा करके अपने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की थी। 5 अगस्त को जारी किए इस संदेश में उन्होंने बताया था कि उनमें कोरोना के हल्के-फुल्के लक्षण पाए गए हैं। बालासुब्रमण्यम ने बताया कि उन्हें हल्का हल्का बुखार और जुकाम हो रहा था जिसकी वजह से उन्होंने कोरोना वायरस का परीक्षण करवाया। गायक एसपी बालासुब्रमण्यम 74 वर्षीय के है और अब भी ICU में वेंटीलेटर और ECMO सपोर्ट पर हैं। हालांकि उनकी तबीयत अब पहले से बेहतर है। वह पूरी तरह से होश में हैं और फिजियोथेरेपी में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। ये ताजा जानकारी एमजीएम अस्पताल चेन्नई से हाल ही में दी गई है। SP Balasubrahmanyam's son SP Charan: My mom is discharged, there is pleasant improvement in my dad's conditionhttps://t.co/8fCLurgAr3#SPB #SPbalasubramanyam #SPBalasubramaniam — IBT_IN Entertainment (@IBTimesIND_Ent) September 1, 2020 उनके बेटे एसपी चरण ने बताया की उनके पिता की हालत अब स्थिर है और उनके फेफड़ो ने पहले के अकॉर्डिंग अच्छा काम करना शरू कर दिया है डरने की कोई बात नहीं है उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद भी दिया था। वहीं अब अस्पताल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उनके पिता पहले से बेहतर हैं और उन पर अब ट्रीटमेंट का असर हो रहा है। फिलहाल एसपी बालासुब्रमण्यम की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article