Advertisment

गुजराती फिल्म "गुजरात थी गोवा" की स्पेशल स्क्रीनिंग सनी सुपर साऊंड में किया गया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गुजराती फिल्म "गुजरात थी गोवा" की स्पेशल स्क्रीनिंग सनी सुपर साऊंड में किया गया

गुजराती फिल्मो के अभिनेता राजदीप के निर्देशन में " गुजरात थी गोवा " पहली फिल्म है , राजदीप कहते है कि फिल्म की कहानी दो अमीर बाप के दो बेटों के इर्द- गिर्द घुमती है, जो गलत दोस्ती के कारण मुश्किल मैं पड़ जाते है.  इसमें आज की युवा पीढ़ी के लिए एक संदेश भी है. फिल्म मॆं अलग अलग मूड के चार गाने है.

अच्छत ईरानी मशहूर अदाकारा अरूणा ईरानी के भाई फिरोज ईरानी के बेटे है  और यश शाह पर फिल्माए गए सीन फिल्म की कहानी का टर्निंग प्वाइंट है.  

फिल्म के मुख्य आर्कष्ण शक्ती कपूर है जो पहली बार गुजराती फिल्म में विलन नजर आएंगे. शेखर शुक्ला,  मिनाक्षी मनी,  हिर्दया सिंह, तनु राठौर, साहील खान,  शाहरूख सादरी,वआत्माराम त्रिपाठी,  भरत बह्भट्ट, आदि कलाकार है, संगीत - शिवंम बागची, गीत हेमन्त, केशव राठौर व महील पल्लवी.

Advertisment
Latest Stories