/mayapuri/media/post_banners/70aabf27da0cb2ad4c54e1b9ac6534b096893051bce818233c8f3bc96473ac06.jpg)
किलर सूप नेटफ्लिक्स की ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज है, सीरीज़ का प्रीमियर 11 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर होगा. यह हर्षद नलवाडे, अनंत त्रिपाठी और उनैज़ा मर्चेंट के साथ अभिषेक चौबे द्वारा सह-लिखित है और अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित है. इसमें मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा के अलावा नासर और सयाजी शिंदे मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
इस मौके पर सीरीज के मुख्य कलाकार मौजूद थे. फिल्म के हीरो मनोज बाजपेयी ने वाइन कलर का सूट-पैंट पहना था, जिसकी खास बात थी उसकी पॉकेट, बता दें कोट के पॉकेट्स पर वाइन रंग के हीं कुछ सितारे लगे हुए थे, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे थे, और ये मनोज जी के लुक को और भी निखार रहा था. वहीँ सीरीज की हीरोइन कोंकणा ने लाल रंग की सिंपल साड़ी के सात बेहद हीं सिंपल लुक रखा था, इस सिंपल से अवतार में भी वो बेहद हसीन लग रही थी. कोंकणा के लुक की खास बात थी उनकी चमकदार पोटली पाउच. दोनों कलाकारों ने सबके साथ बहुत प्यार से हँसते मुस्कुराते हुए बात की.
किलर सूप का बोर्ड पकड़े हुए मनोज बाजपेयी ने तस्वीरें खिचवाईं. फिल्म में नज़र आ रहे सयाजी शिंदे भी इस मौके पर ब्लैक शर्ट, ग्रे पैंट और ब्राउन रंग के जैकेट में नज़र आएं. मनोज बाजपेयी और सयाजी शिंदे ने आपस में सीरीज को लेकर कुछ डिस्कस किया. दोनों ने साथ में तस्वीरें भी खिचवाईं. एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाने वाली श्रिया पिलगांवकर इस मौके पर ब्राउन कलर के ड्रेस में दिखीं, जिसके साथ उन्होंने एक डेनिम जैकेट भी कैरी किया था. 'एस्पिरेंट्स' फेम सनी हिंदुजा इस मौके पर ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू कार्गो जीन्स और वाइट स्वेटर में नज़र आएं, और भी कई सितारों से सजी ये खूबसूरत शाम.
आयुषी सिन्हा
/mayapuri/media/post_attachments/9fd95d0c76f15d879dd74f675af322d09fa3aba7a28f59fb0461f2612c73206d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/10810f4e5619040375b4e41e6725aa6d420f4e95ced162fa682598b081417e08.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e5fa1f65ee7230df28c75d252ab54ddde405afa89ff32c0da2f6b09ab6bdbeb9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2cd856da2df83493d8211defa372262ad06e7d31e32148e20c9334767b9ee0a1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f3092c7098c18e49a530610bce2cdbeb2f9ae0485f7082e0b58d538fb68ca46c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/68b245168f4fce7f6dc7b989f4b5029749656c20ff88a0d14ca7dabbd7d4e962.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9b44de843689ed6c7af1b31d838b765ce09a44e3ee227e18f479c845e5237620.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b2f7eb5d535db67f7fa9948079e2bb547eab46769b9508c0a89004a0fe108a8b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0657916be5345573e3ac91037720a4840e13f1734d6a02b687a99edd9a468504.jpg)
?si=qs8zjnY5kPGwlpDo
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)