/mayapuri/media/post_banners/98cbfa1310576f0924dca0d1c8248c75888542ff35dbb14391ba71aa3372fe29.jpg)
टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 12 के खत्म होने के बाद भी ज्यादातर कंटेस्टेंट किसी न किसी वजह से चर्चा रहते हैं। शो में भाई-बहन की जोड़ी यानी दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत को लोगों ने काफी पंसद किया था। दीपिका ने कहा था कि वह शो के बाहर आने के बाद भी श्रीसंत से अपना रिश्ता कायम रखेंगी।
बता दें, कि हाल ही में श्रीसंत ने दीपिका को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद भाई-बहन का रिश्ता खत्म होता दिखाई दे रहा है। खबरों के मुताबिक, श्रीसंत का ऐसा करने के पीछे उनकी पत्नी हैं। जी हां, दरअसल श्रीसंत ने ववेबसाइट को जानकारी दी है कि दीपिका ने सबसे पहले उनकी पत्नी को अनफॉलो कर दिया था, ऐसे में जो मेरी पत्नी की इज्जत नहीं करता मैं भी उसकी इज्जत नहीं करता।
उन्होंने बताया कि दीपिका के फैंस उनके बच्चे और पत्नी को गाली देते हैं ऐसे में दीपिका को बताना चाहिए था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मेरी पत्नी मेरी शक्ति और सपोर्ट है, ऐसे में इस तरह के बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जैसा कि मेरे फैंस दीपिका को गाली देते थे, जिसके लिए मैंने उनसे अनुरोध किया कि वह ऐसा न करें। जिसका उन्होंने सम्मान करते हुए स्वीकार किया।
दीपिका मेरी बहन रहेंगी मैं उस रिश्ते का सम्मान करता हूं लेकिन मैं उनसे यह सबकुछ नहीं कहना चाहता। मैं यह सारी बातें आपको बता रहा हूं ताकी दर्शक अनफॉलो करने के पीछे वजह जानें। बता दें कि शो के दौरान श्रीसंत की पत्नी क्रिटिक के तौर पर नजर आईं थी।