Sridevi की याद में Boney Kapoor ने शेयर की अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें

| 24-02-2023 1:15 PM 7
Boney Kapoor with Sridevi
Source : instagram Boney Kapoor and Sridevi 

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड फिल्मों की सबसे खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi)  आज के दिन, 24 फरवरी को साल 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीं आज सभी श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि मना रहे हैं. ऐसे में फिल्म लीजेंड श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि (Sridevi Death Anniversary) पर उनके पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने सोशल मीडिया पर साथ बिताए पलों को याद किया और कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट कीं.

बोनी कपूर ने श्रीदेवी को किया याद (Boney Kapoor shares unseen romantic pics with Sridevi)

आपको बता दें  बोनी कपूर ने श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि पर अपनी पत्नी को याद करते हुए उनकी दो तस्वीरों को शेयर किया है. बोनी द्वारा शेयर की गई तस्वीर नें श्रीदेवी उनके साथ खड़ी नजर आ रही हैं. यही नहीं  बोनी कपूर वने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा "बस व्यक्त कर रहा हूं"

बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की तस्वीर

बोनी कपूर ने श्रीदेवी की एक और तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,  "मेरी पहली तस्वीर 1984". वहीं इन तस्वीरों में श्रीदेवी बोनी कपूर को किस करती हुई नजर आ रही हैं. 

श्रीदेवी को लेकर बोनी कपूर ने कही थी ये बात

 

इंडिया टुडे वीमेन समिट की एक हालिया क्लिप में श्रीदेवी को मुस्कुराते हुए दिखाया गया है. इस दौरान बोनी कपूर दर्शकों में बैठे उनकी तारीफ कर रहे थे. उन्होंने श्रीदेवी के बारे में और उनकी पहली मुलाकात से लेकर उनकी शादी तक के बारे में खुलकर बात की.बोनी कपूर ने बताया, "मैंने उन्हें पहली बार स्क्रीन पर देखा था, शायद 70 के दशक के आखिर में था, जब मैंने उनकी एक तमिल फिल्म देखी थी. मैंने खुद से कहा कि यह वही है जिसे मैं अपनी फिल्म में लेना चाहता हूं".

श्रीदेवी के निधन के बाद आई थी जान्हवी की पहली फिल्म

श्रीदेवी के परिवार में पति बोनी कपूर और दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं. जहां जान्हवी की पहली फिल्म 'धड़क' (Dhadak) उनकी मृत्यु के महीनों बाद रिलीज हुई थी, वहीं खुशी इस साल फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत करेंगी.