/mayapuri/media/post_banners/019e66855d4c8c9c8d4980bd19dddbb857e457b0316555739e562060d42e6245.jpg)
टिवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे अक्सर अपने बोल्ड और सेक्सी लुक को लेकर सुर्खियों में रहती है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती है। फैंस उनके लुक को बेहद पसंद करते है। एक बार फिर सृष्टि रोडे ने अपना एक सृष्टि ने फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e653d79cd1dbe310602833b9b2ce79f113fba5c32874e595361c58547ab5679c.jpg)
दरअसल, सृष्टि इन दिनों लंदन में वैकेशन एंजॉय कर रही हैं। वहीं उन्होंने अपना फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में सृष्टि ने डिजाइनर ऑफ शोल्डर पिंक ड्रेस पहनी हुई है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही है। ड्रेस के साथ उन्होंने लाइ मेकअप और खूले बाल के हुए है। जो उनके लुक को पर्फेक्ट बना रहे है। डिजाइनर ऑफ शोल्डर पिंक ड्रेस पहने वह मुसकुराते हे सेक्सी पोज भी दे रही है। उनके लुक को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं
/mayapuri/media/post_attachments/3500a27412a9039cc88ae7f1170a7043aff7ba186597c4fe2b3ba59ada72ea53.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d016bdf6215888b429a0db89aa06423a4e685c85bcfa9cc84ef69c971cb7591c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0f500b5ab0412031de5b088653b71c9eb5e6e911be6c25947079f416962b0f86.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सृष्टि पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे बिग बॉस 12 नजर आ चुकी है। हालांकि वो इस शो को जीत नहीं पाई थीं। कहा जा रहा है कि सृष्टि फिल्म 'गबरू गैंग' से बॉलीवुड में डेब्यु करने वाली हैं। इसके साथ वह जल्द ही एक म्यूजिक विडियो में नजर आने वाली हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/934d996af088d100d90bfbcc899c168a8f800e53907df7fdb36b47ebf1226329.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5dc8afa41d46b928c00c59f769076cfc816e23d86375d3a0f0a7b64dc4acf3eb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)