/mayapuri/media/post_banners/bcc7688072ccba8764ebe3ec0b100c238b6002a1242b3467404836ca77df73b2.png)
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. वहीं जवान की रिलीज से पहले, शाहरुख ने 10 अगस्त को एक नया पोस्टर लॉन्च किया, जिसमें वह, नयनतारा और विजय नजर आ रहे हैं. पोस्टर जारी होने के तुरंत बाद, उन्हें ट्विटर पर 'आस्क एसआरके' (Ask SRK) की मेजबानी करते देखा गया. इस सेशन में शाहरुख खान ने फैंस के मजेदार सवालों का दिया.
ये भी पढ़े: Dil Ka Telephone 2: Ayushmann Khurrana की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला सॉन्ग दिल का टेलीफोन 2 हुआ आउट
शाहरुख खान से फैन ने मांगे ये टिप्स
Pehla sabak yeh ‘patana patana ‘ mat bolo accha nahi lagta. #Jawan https://t.co/tdXwkJC6Ue
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
आपको बता दें कि 'आस्क एसआरके' के लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से लड़कियों को इम्प्रेस करने के टिप्स मांगते हुए लिखा, "सर जी लड़की कैसे बताएं कुछ टिप्स दीजिए ना #AskSRK". फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "पहला सबक ये 'पटना पटाना' मत बोलो अच्छा नहीं लगता। # जवान".
ये भी पढ़े:Yaariyan 2 Teaser Out: Divya Khosla Kumar स्टारर फिल्म Yaariyan 2 का टीजर हुआ रिलीज
किंग खान ने फैन के सवाल का दिया मजेदार जवाब
All sides….front side..back side…Side side…u will see me in full 3D IMAX version don’t worry. #Jawan https://t.co/4KZR0ztLXM
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
इसके साथ-साथ एसआरके सेशन में एक अन्य फैन ने किंग खान से पूछा कि, "एक इंसान के रूप में मैं आपसे प्यार करता हूं. क्या #जवान आपका रोमांटिक साइड दिखाएगा? #askSRK". फैन के इस सवाल का जवाब देते किंग खान ने मजेदार जवाब दिया उन्होंने कहा कि, "सभी तरफ. सामने की ओर...पीछे की ओर...साइड की ओर...आप मुझे पूर्ण 3D IMAX संस्करण में देखेंगे, चिंता न करें. #जवान".
ये भी पढ़े: Gadar 2: Anil Sharma को Dilip Kumar से इस वजह से मांगनी पड़ी थी माफी!
एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और अन्य भी हैं. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में दीपिका भी एक विशेष भूमिका में हैं. जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की अगर हम बात करें तो किंग खान इसके बाद डंकी में नजर आएंगे. इसके बाद एक्टर पठान वर्सेस जवान में दिखाई देंगे.