Shahrukh Khan Net Worth: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की दीवानगी न सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. आज शाहरुख करोड़ों लोगों की दिल की धड़कन बन चुके हैं. आज उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा हैं कि उनकी गिनती सबसे अमीर एक्टर्स में होती हैं. वहीं शाहरुख खान आज के समय में बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर भी हैं. शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में कड़ी मेहनत करके आज ये मुकाम हासिल किया है. यहीं नहीं शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए हैं. वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज गुरुवार यानी 2 नवंबर 2023 को अपना 58वां जन्मदिन (Shahrukh Khan Birthday) मना रहे हैं. इस खास मौके पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शाहरुख खान के नेटवर्थ (Shahrukh Khan Net Worth) की लिस्ट जिसके बारे में आप जानते नहीं होंगे.
शाहरुख खान की कुल संपत्ति (Shahrukh Khan Net Worth)
आपको बता दें कि शाहरुख खान की कुल संपत्ति 2023 में $735 मिलियन (6010 करोड़ रुपये) है. शाहरुख खान की अनुमानित कुल संपत्ति $735 मिलियन अमरीकी डालर है. उन्होंने कई विज्ञापनों के साथ 80 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है और चौदह फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. शाहरुख खान इंडियन सिनेमा में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले एक्टरों में से एक हैं और सबसे अमीर इंडियन बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं.
शाहरुख खान का नेट वर्थ 2023
वह बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की टॉप 10 संयुक्त अमीर लिस्ट में एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं. शाहरुख खान हॉलीवुड के दिग्गजों से भी ज्यादा अमीर पाए गएटॉम क्रूज, टॉम हैंक्स, क्लिंट ईस्टवुड याएडम सैंडलर.
शाहरुख खान की कार लिस्ट
बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज
मित्सुबिशी पजेरो
बुगाटी वेरॉन, दुनिया की सबसे तेज़ उत्पादन वाली गाड़ी है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार
ऑडी A6
लैंड क्रूजर
रोल्स रॉयस ड्रॉपहेड कूपे
शाहरुख खान हाउस
शाहरुख खान को विलासितापूर्ण जीवन शैली जीना पसंद है और इसके लिए उनके पास मुंबई के बांद्रा में स्थित 6 मंजिला हवेली है जिसका नाम मन्नत है. मन्नत भारत के सबसे अच्छे घरों में से एक है. कुल बाजार मूल्य लगभग 200 करोड़ है . वहीं दुबई यूएई में उनके पास पाम जुमेराह में सिग्नेचर विला एक और शानदार विला भी है.