/mayapuri/media/post_banners/e9080c577d92c004e7f3b23acfa19c62bf3d77a39bfac2652ad6842fb8417b7a.jpg)
3 नवंबर को रिलीज होने वाली सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'इत्तेफाक' का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया। जिसे शारुख खान ने अपने हाथों से रिलीज़ क्या क्योकि धर्मा प्रोडक्शन के अलावा शाहरुख खान की रेड चिल्लीज भी इसे प्रोड्यूस कर रही है। और ख़बरों की मानें तो जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म में सिद्धार्थ और सोनाक्षी एक साथ नजर आएंगे। जिसका पहला लुक शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिलीज किया।
सिद्धार्थ और सोनाक्षी की फिल्म का नाम पहले 'इत्तेफाक रखा गया था लेकिन जो लुक सामने आया है उसमें 'इट हैप्पंड वन नाइट' लिखा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म का नाम शायद बदल दिया गया है। इस पोस्टर में अभी सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे हैं जो सवाल पूछ रहे हैं कि उस रात क्या हुआ था। अब ये तो फिल्म का अगला पोस्टर देख़ने के बाद पता चलेगा की इस फिल्म का असली नाम है क्या।