रितेश ने चोरी किया शाहरुख़ खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पोस्टर..तो भड़के शाहरुख़

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रितेश ने चोरी किया शाहरुख़ खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पोस्टर..तो भड़के शाहरुख़

रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय स्टारर 'बैंक चोर' 16 जून को रिलीज हो रही है। जिसमे रितेश चोर बने हैं। फिल्म रिलीज़ को रेडी है लेकिन लगता है रितेश अभी तक फिल्म के कैरेक्टर से बाहर ही नहीं निकले हैं तभी तो रितेश ने शाहरुख की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पोस्टर चुरा लिया है और उसे अपनी फिल्म 'बैंक चोर' के पोस्टर में तब्दील कर दिया है। जो कि काफी फनी लग रहा है इस पोस्टर में 'सेजल' के लुक में जहां विवेक ओबरॉय हैं वहीं 'हैरी' खुद रितेश बने हैं। इस पोस्टर पर लिखा है, 'जब चंपक मेट अमजद'।

बता दें कि 'बैंक चोर' में रितेश देशमुख 'चंपक' और विवेक ओबरॉय 'अमजद खान' के रोल में हैं। वहीँ रितेश की इस अटपटी हरकत के बाद शारुख खान भी हरकत में आए और थोड़े से नाराज़ भी लगे। जिसके बाद शाहरुख ने रितेश के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''सेजल' बहुत अच्छी लग रही है लेकिन तुम 'हैरी' के लिए एक अच्छी तस्वीर इस्तेमाल कर सकते थे।'

Latest Stories