लड़कियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनीं देश की एक ‘स्वर्णिम लड़की’ हिमा दास

author-image
By Sangya Singh
New Update
लड़कियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनीं देश की एक ‘स्वर्णिम लड़की’ हिमा दास

यूरोप में एक महीने के भीतर लगातार पांचवां गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय धावक हिमा दास ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। 400 मीटर पार करने के लिए कुल 52.09 सेकेंड समय लेने वाली हिमा मात्र 19 वर्ष की हैं। बता दें, कि ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा इसी साल अप्रैल में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर की दौड़ से पीठ दर्द की वजह से बाहर हो गई थीं।

वहीं, अब देश के लिए 5 गोल्ड मेडल जीने वाली हिमा की एंडोर्समेंट फीस तीन हफ्तों के भीतर दोगुनी हो गई। हिमा का एक्सक्लूसिव तौर पर प्रतिनिधित्व करने वाली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म आईओएस के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरव तोमर ने बताया, ‘पिछले तीन हफ्तों में लगातार शानदार प्रदर्शन करने की वजह से हिमा की ब्रैंड वैल्यू दोगुनी हो गई है। ब्रैंड एंडोर्समेंट का सीधा जुड़ाव प्रदर्शन और सेलिब्रिटी के नजर आने से जुड़ा होता है। उनकी दुनियाभर में सभी प्लेटफॉर्म पर चर्चा हो रही है।’

आपको बता दें कि एक ब्रैंड के लिए हिमा की सालाना फीस 30-35 लाख रुपये थी, जो अब 70 लाख रुपये सालाना पहुंच गई है। नीरव ने बताया कि आईओएस अब हिमा के लिए वॉच ब्रैंड, टायर, एनर्जी ड्रिंक ब्रैंड, कुकिंग ऑयल और फूड जैसी कैटेगरी के ब्रैंड से नई डील के लिए बात कर रहा है। फिलहाल, हिमा के मौजूदा एंडोर्समेंट में एडिडास स्पोर्ट्सवियर, एसबीआई, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और नॉर्थ-ईस्ट की सीमेंट ब्रैंड स्टार सीमेंट शामिल हैं।

वहीं, दूसरी तरफ हिमा दास की इस उपलब्धि पर उन्हें देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सभी बड़े और बॉलीवड सेलेब्स बधाइयां दे रहे हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हिमा दास को युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। अनुष्का ने लिखा, 19 दिनों में पांच स्वर्ण पदक, एक स्वर्णिम लड़की! आप धैर्य और दृढ़ संकल्प का उदाहरण हैं, साथ ही आप युवा लड़कियों के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा हैं।

अनिल कपूर ने लिखा, पांचवां स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई। आसाम के प्रति आपकी दयालुता हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। एक महान एथलीट एक स्वर्णिम हृदय के साथ। आने वाले समय में आपको इसी प्राकर से सफलता मिलती रहे।

निर्देशक शेखर कपूर ने हिमा को 'सुपर गर्ल' बताया। उन्होंने लिखा, सुपरगर्ल के लिए सब संभव है।

बिग बी ने बधाई देते हुए लिखा,’बधाई, बधाई, बधाई.. जय हिंद.. गर्व हम सबको आप पे हिमा दास जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिख दियाl’

कपिल शर्मा ने हेमा को स्टार बताते हुए कहा कि हेमा हमें आप पर गर्व है, छोटी लड़की। एक सितारे की तरह यू ही चमकती रहो।

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी हिमा को हास्य रूप में बधाई दी। तापसी ने कहा, अब हिमा खुद की सोने की खदान बनाने वाली है। खूब बढ़िया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्विटर पर हिमा को बधाई देते हुए लिखा है कि, 'तीन सप्ताह के भीतर पांचवां स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास को बधाई। आप अद्भुत हैं। यही प्रदर्शन दोहराती रहें।'

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिमा को बधाई देते हुए लिखा है कि, 'भारत को हिमा दास की पिछले कुछ दिनों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते। उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं'

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि, 'जिस तरह से आप पिछले 19 दिनों से यूरोपीय सर्किट में दौड़ रहे हैं। जीत के प्रति आपकी भूख और दृढ़ता, युवाओं के लिए प्रेरणा है। पांच पदक के लिए आपको बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'

विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी गोल्डन गर्ल हिमा दास की असाधारण उपलब्धि. आप निश्चित रूप से हमें गर्व महसूस करा रहीं हैं.आपके जज्बे को सलाम. आप इसी तरह अपनी सफलताओं का सिलसिला जारी रखें.'

ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर 19 साल की हिमा इसी साल अप्रैल में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर की दौड़ से पीठ दर्द की वजह से बाहर हो गई थीं। इससे पहले हिमा ने इसी महीने 2, 6, 13 और 17 जुलाई 2019 को भी अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय इवेंट के 200 मीटर दौड़ में चार गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

Latest Stories