/mayapuri/media/post_banners/6e5e8108447f32aac68f075e50adbfde3a69053566f3fed121d9970b499cdbf8.jpg)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एसएमई में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के बेल रिंगिंग और लिस्टिंग सेयरमनी के लिए राजनीतिज्ञ और फ़िल्म एक्टर्स सहित कई हस्तियां मौजूद नजर आई. इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य एवं वन मंत्री सुधीर मुंगंतीवार उपस्थित रहे, उनके अलावा डॉ योगेश लखानी, शेखर सुमन, मनोज जोशी, भाजपा विधायक प्रसाद लाड, एडवोकेट अमित मेहता, श्रेणी शेयर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर्स भावेश, नीरव,पार्थ और निधि और कार्पोरेट जगत से भी कई माननीय हस्तियां उपस्थित रहीं, सभी ने यहां घन्टी बजाई और योगेश लखानी को बधाई व शुभकामनाएं दीं.
/mayapuri/media/post_attachments/9a3ac77058bc93d64e900c8d593dcc9c98f78c8295478eeac5718f4137cdd042.jpg)
विशेष बात यह रही कि इस अवसर पर बीएसई के मैंनेजिंग डायरेक्टर सुंदररमन रामामूर्ति , बीएसई एसएमई के हेड अजय ठाकुर और बीएसई के प्रेसिडेंट सुब्रमण्यम भी यहां आए थे. बीएसई के उच्च पदाधिकारियों का कहना था कि मार्च महीने के अंत मे किसी भी (एसएमई) आईपीओ में 55 करोड़ रुपए जमा करना बेहद मुश्किल काम है, ब्राइट का आईपीओ ओवर सब्सक्राइब हुआ, यह उल्लेखनीय उपलब्धि है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एसएमई में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग पर सभी मेहमानों को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने योगेश लखानी की इस जर्नी की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
/mayapuri/media/post_attachments/e95e45a918ff573d697e570044c2b311b967cf9c3e58b587869a12c6d5a88830.jpg)
प्रसाद लाड बीजेपी एमएलसी ने कहा कि मैं योगेश लखानी को तब से जानता हूँ जब वह 1 रुपए की माचिस का डब्बा बेचते थे वहां से बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज तक की उनकी यात्रा अद्भुत और बेमिसाल रही है. उनके आईपीओ को शुभकामनाएं.
अभिनेता मनोज जोशी ने बताया कि मैं जब से इंडस्ट्री में आया हूँ, योगेश लखानी को देख रहा हूँ. एक सामान्य लघु उद्योग से उन्होंने एक टेबल पर अपना काम शुरू किया था और आज उनकी कंपनी ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड का आईपीओ आया है, यह आत्मनिर्भर भारत की मिसाल है. एक सामान्य इंसान ने असामान्य कार्य करके दिखाया है. योगेश लखानी के जज़्बे और उनके सेवा भाव की प्रशंसा की जानी चाहिए.
/mayapuri/media/post_attachments/2ed5fb1730d541cc9cdc906aea3a2ebccc275f2c9d1064c99798c3c05d3bb2af.jpg)
अभिनेता शेखर सुमन ने बताया कि आज का दिन योगेश लखानी के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि एक ऐतिहासिक स्थान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में उनकी कंपनी ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड की बेल रिंगिंग सेयरमनी हुई है. एक साधारण आदमी के एक असाधारण कारनामे की दास्तान कहता है यह आईपीओ. उन्होंने अपनी मेहनत लगन शिद्दत और धैर्य से इतना लंबा सफर तय किया है फिर भी वह धरती से जुड़े हुए इंसान हैं. उनमें सादगी भरी हुई है और वह हर पल मुस्कुराते रहते हैं. पूरी इंडस्ट्री इन्हें जानती पहचानती है. इनकी सबसे बड़ी ताकत इनकी सादगी और इनका मनोबल है. सबसे हाथ मिलाते हुए मुस्कुराते हुए इन्होंने दिलों को जीता है. उनकी इसी सादगी की वजह से ईश्वर ने उन्हें इतना बड़ा मुकाम दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/781464c9254193a5ddb821795de09b6ff69e32a558f663b6073f19c8412b2f8c.jpg)
डॉ योगेश लखानी ने इस अवसर पर अपने मातापिता, ईश्वर, सभी शुभचिंतकों, दोस्तों, परिवार के सदस्यों, सभी अतिथियों और अपने स्टाफ का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैंने बहुत छोटे स्तर पर काम करना शुरू किया और आज ब्राइट का आईपीओ आना हम सब के लिए बड़ी उपलब्धि है.
मनोज जोशी ने कहा कि ब्राइट का 55 करोड़ का आईपीओ आया है, यह बेहद बड़ी बात है. इस मंच पर सिर्फ योगेश लखानी की वजह से राजनीतिज्ञ और फ़िल्म अभिनेता एक साथ आए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/6520a860341c87d7378ceaae1cf89841c19acdf213dbefe46e57948508aaf6b5.jpg)
डॉ योगेश लखानी की पत्नी जाग्रुति लखानी और बेटा अनुग्रह लखानी भी यहां उपस्थित थे.
ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड ने अपने आईपीओ के अद्भुत रेस्पॉन्स के लिए सभी इन्वेस्टर्स को धन्यवाद दिया है. यह आईपीओ 1.20 बार सब्सक्राइब किया गया. द नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स पोर्शन 1.27 बार और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स पोर्शन 1.14 बार सब्सक्राइब किया गया.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)