/mayapuri/media/post_banners/2b26a6e324bead992d28c028faa805c09b197489c37936df8ca6593086970bf1.png)
Deepfake Video: आजकल अलग-अलग तरीकों से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है.कुछ इसका सही उपयोग करते हैं, कुछ इसका गलत उपयोग करते हैं. वहीं 2023 में कई स्टार्स डीपफेक वीडियोज का शिकार हुए. इन स्टार्स की तस्वीरों को डीपफेक के जरिए कुछ इस तरह से एडिट किया जा सकता है कि देख कर फर्क कर पाना ही मुश्किल हो गया हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उन स्टार्स के नाम जोकि साल 2023 में डीपफेक वीडियो के शिकार हुए.
रश्मिका मंदाना ने डीपफेक वीडियो लेकर दी थी सफाई
/mayapuri/media/post_attachments/560764f931d8f46cd3b4e642df4e370c349bc05b6588f23bc19c55aa74421e98.jpg)
सबसे पहले डीपफेक का वीडियो रश्मिका मंदाना का सामने आया था. वायरल हो रही वीडियो में रश्मिका कहीं से वर्क आउट कर के आ रही हैं. इस डीपफेक वीडियो ने रश्मिका मंदाना को जोर का झटका दिया और उन्हें इस वीडियो को लेकर अपनी सफाई देनी पड़ी. रश्मिका ने ट्वीट कर कहा कि इस वीडियो से उन्हें बहुत धक्का लगा है. अगर ऐसा कोई वीडियो उनके स्कूल या कॉलेज में रहने के दौरान किसी ने शेयर कर दिया होता, तो उन्हें नहीं पता कि वो तब उन हालात से कैसे मुकाबला करतीं? असल में ये वीडियो ब्रिटिश भारतीय महिला जारा पटेल का था जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. एआई एडिटिंग टूल के जरिए इसमें जारा की जगह इसमें रश्मिका चेहरा जोड़ दिया गया.
कैटरीना कैफ हुई थी डीपफेक का शिकार
/mayapuri/media/post_attachments/0e7fb88f02fd9b1659204104fd6a39d7da978c97cd1615ba675bc3940551c051.jpg)
इसके बाद डीपफेक वीडियो कैटरीना कैफ का सामने आया. जहां 7 नवंबर 2023 को फिल्म टाइगर 3 का एक सीन अचानक से सुर्खियों में आ गया क्योंकि इस सीन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बिकनी पहने हुए एक महिला सेलड़ती हुई दिखाई दे रही है. असल में टाइगर 3 फिल्म के सीन में कैटरीना कैफ बिकिनी में नहीं, बल्कि टावल पहने हुए है. लेकिन किसी ने एआई टूल के जरिए कैटरीना की तस्वीर से टावल हटा कर उसे बिकिनी में बदल दिया.
बेड पर लेटी नजर आई आलिया भट्ट
/mayapuri/media/post_attachments/46d81003e33eda60fd263c1661cae67aa47129fb2fab3de9e5c34ae62b70454c.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर आलिया का एक बोल्ड वीडियो सामने आया, जो खूब वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो में एक लड़की बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है और कैमरे को देखकर अश्लील इशारे कर रही है. हालांकि, वीडियो में नजर आ रही ये लड़की आलिया भट्ट नहीं बल्कि कोई और है. इस लड़की के चेहरे के ऊपर आलिया भट्ट का चेहरा लगाया गया है. वहीं वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि यह एडिटेड वीडियो है.
कैमरे के सामने कपड़े बदलते दिखीं काजोल
/mayapuri/media/post_attachments/e75aec92f571f7a427a1791749e945e079ff39da015067d2373aaf22c15cee48.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी है जिसमें वह कैमरे के सामने कपड़े बदलती हुई नजर आ रही थीं. हांलाकि, बाद में ये साफ कर दिया गया कि इसमें काजोल नहीं हैं, बल्कि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो को टिक-टॉक पर शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था.
सारा तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की डीपफेक तस्वीर आई सामने
/mayapuri/media/post_attachments/2b191fcd1aa730026f07a036daed47598d859c1789e52f16ba6b7be611f5dd27.jpg)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की सामने आई तस्वीर फेक बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में सारा तेंदुलकर के साथ भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल भी नजर आ रहे हैं. आए दिन सारा और शुभमन की कथित डेटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं. सारा तेंदुलकर और शुभमन गिन की मॉडे तस्वीर 26 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुई. इस तस्वीर को देखकर हर कोई भ्रमित हो गया और लोगों को लगा कि सारा और शुभमन ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. लेकिन यह तस्वीर एआई डीपफेक के जरिए बनाई गई. सारा की यह फोटो उनके इंस्टाग्राम से ली गई है और सारा के साथ बैठा शख्स शुभमन नहीं बल्कि उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)