Stuntman Suresh: साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन इसी बीच सेट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. फिल्म के सेट पर उस समय मातम फैल गया जब करीब 20 फुट की ऊंचाई से गिरने की वजह से स्टैंटमैन सुरेश (Stuntman Suresh) की मौत हो गई. इस हादसे से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है, कई बड़ें कलाकारों ने सुरेश के निधन (Stuntman dies) पर शोक जताया है.
अचानक क्रेन की रस्सी टूटने ये हुआ ये दर्दनाक हादसा
आपको बता दें कि स्टैंटमैन सुरेश 54 साल के थे और वह फिल्म के सेट पर एक सीन को फिल्मा रहे थे. वहीं स्टंट परफॉर्म करते समय अचानक रस्सी टूट गई और वो 20 फुट नीचे जमीन पर आ गिरे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा विजय सेतुपति की फिल्म विदूथलई के सेट पर हुई जिसका निर्देशन मशहूर वेत्रि मारन कर रहे थे. ऐसा बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन को फिल्माने के लिए सुरेश को कूदने वाला स्टंट करना था जिसके लिए उन्हें क्रेन के सहारे रस्सी से लटकाया गया था. ऐसे में जब सीन फिल्माया गया तब अचानक क्रेन की रस्सी टूट गई और सुरेश सीधा नीचे जमीन पर जा गिरे जिससे मौके पर ही सुरेश की ऑन द स्पॉट मौत हो गई.
पिछले 25 सालों से स्टंटमैन की भूमिका निभा रहे थे सुरेश
आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि सुरेश पिछले 25 सालों से स्टंटमैन का काम कर रहे थे उन्होंने कई फिल्मों में घातक स्टंट सीन को अंजाम दिया. वहीं सुरेश के निधन के बाद उस फिल्म की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है. यही नहीं इस फिल्म में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ सूरी भी लीड में नजर आएंगे. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.