Advertisment

Subhash Chandra Tiwari Death: भोजपुरी डायरेक्टर Subhash Chandra Tiwari का होटल में मिला शव, जानें इसके पीछे का पूरा सच

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Subhash Chandra Tiwari

Bhojpuri Director Subhash Chandra Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी (Subhash Chandra Tiwari) का 24 मई 2023 को निधन हो गया हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष चंद्र तिवारी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अपने होटल के कमरे में मृत (Subhash Chandra Tiwari Death) पाए गए थे. वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए अपनी टीम के साथ होटल तिरुपति में ठहरे हुए थे. यूपी पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने 24 मई को आखिरी सांस (Subhash Chandra Tiwari Dies) ली थी.

सुभाष चंद्र तिवारी की मौत का पता लगा रही हैं पुलिस

आपको बता दें कि सुभाष चंद्र तिवारी की मौत की वजह जानने की पुलिस हर मुमकिन कोशिशें कर  रही हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशवीर सिंह ने एएनआई को बताया, "सुभाष चंद्र तिवारी का शव उनके होटल के कमरे में पाया गया था, जब कर्मचारियों ने इसे खोला था. कथित तौर पर, डायरेक्टर ने किसी को जवाब नहीं दिया था और इसलिए पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा. कमरे में जब उन्होंने डायरेक्टर को मृत पाया. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जांच की जाएगी".

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने खोए तीन सितारे

पूरे एक हफ्ते से एंटरटेनमेंट की दुनिया में डेथ मार्च चल रहा है. तीन दिन पहले ही एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत की खबर ने स्थिति को थम सा गया था. उस माहौल में बुधवार सुबह खबर आई कि हिंदी टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की कार दुर्घटना में मौत हो गई है. उसके कुछ घंटों बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने से फेमस एक्टर नितेश पांडे का निधन हो गया. नितेश ने कई सीरियल और फिल्मों में काम किया है. उनकी मृत्यु के समय वह 51 वर्ष के थे.

Advertisment
Latest Stories