New Update
/mayapuri/media/post_banners/6c4e05ecc2e4fccdadf454d014c9c9d33d7cb4cc1f9ceb0b8613ec0344cf5ec3.jpg)
दिवंगत ऐक्ट्रेस श्रेदेवी को 71वें कान फिल्म फेस्टिवल में मरणोपरांत सम्मानित किया गया। हालांकि, इस मौके पर उनका परिवार वहां मौजूद नहीं था। श्रीदेवी के परिवार की तरफ से फिल्ममेकर सुभाष घई ने उनका अवॉर्ड लिया। इस दौरान भावुक घई ने कहा कि इससे वो सम्मानित महसूस कर रहे हैं। श्रीदेवी को टाइटन रेजिनाल्ड एफ. लुइस फिल्म आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। सुभाष घई ने ट्विटर पर अवॉर्ड लेने की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Latest Stories