/mayapuri/media/post_banners/e58ea7e72754028525d72f76e9d4090c6ae0030f0be7301fc71f68d3e7c795d4.jpg)
बॉलीवुड में फिल्मों का रीमेक बनाया जा रहा है लेकिन पहली बार फिल्म की जोड़ी का भी रीमेक बनया जायेगा. चौंक गये न दरअसल हम बात कर रहे है बॉलीवुड के दो अनमोल रतन राम और लखन की जी हाँ आप बिलकुल सही समझे अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की आइकॉनिक जोड़ी एक बार फिर उसी अंदाज में नजर आएगी। इसका खुलासा खुद अनिल कपूर ने किया है हाल ही में नागपुर में आयोजित एक इवेंट में पहुंचे अनिल ने इस बात का इशारा किया है अनिल अपने दोस्त जैकी श्रॉफ के साथ फिर से एक फिल्म में नजर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/92ef6d8b9970505997f7d386af3bcb99f5b9acad956c14bd43a3ef2ff9518cde.jpg)
खबर है कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को 'राम-लखन' बनाने वाले शोमैन सुभाष घई ने अपनी एक फिल्म के लिए अप्रोच किया है। इस जोड़ी के लिए सुभाष घई खुद अपनी अगली फिल्म में निर्देशित करेंगे। आपको बता दें की सुभाष घई की अगली फिल्म का नाम 'रामचंद किशनचंद' होगा। यह एक क्राइम कॉमिडी फिल्म है, जिसमें दो 50 साल के ऐसे पुलिस वालों की कहानी है, जो अपने कारनामों से लोगों को हंसाएंगे। फिलहाल अभी दोनों एक्टर्स की तरफ से इस खबर की अधिकारिक घोषणा नही हुई है लेकिन अगर ऐसा होता है तो दोनों के फैंस के लिए यह खास पल होगा जब उनकी फेवरेट जोड़ी 'राम-लखन' बड़े परदे पर एक साथ होगी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)