/mayapuri/media/post_banners/6ec46f8e2b862183108b134419f150db67ab0211bcbda70f2f563c1f39d50c64.png)
Suchandra Dasgupta Death: बंगाली टेलीविजन का पॉपुलर सीरियल 'सर्किट' के लोकप्रिय चेहरे सुचंद्र दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta Death: Suchandra Dasgupta Dies) की शनिवार रात कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके बारानगर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह शूटिंग खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में एक्ट्रेस की हुई मौत (Suchandra Dasgupta Died)
/mayapuri/media/post_attachments/91f429efc76e784d3aab4923da7c4c4d6344b94106a716d5b155d0a101b4ca43.jpg)
आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक बारानगर थाने के सामने घोषपारा रोड पर एक अनियंत्रित लॉरी ने अभिनेत्री की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. दरअसल, एक्ट्रेस शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक बड़ानगर जंक्शन के पास सिग्नल पर बाइक के सामने एक साइकिल आ गई थी. इसी बीच बाइक सवार चालक ने उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाया तो सुचंद्रा बाइक से गिर पड़ी और तभी पीछे से आ रहे 10 पहिया वाहन ने सुचंद्र दासगुप्ता को कुचल दिया. वहीं बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने कहा, "बड़ानगर पुलिस स्टेशन के पास घोषपारा में बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. लॉरी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है. पीड़ित ने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन दुर्घटना के प्रभाव में वह कुचल गया".
टीवी सीरियल से मिली सुचंद्र दासगुप्ता को पहचान
/mayapuri/media/post_attachments/bdd17069b261400dcb03c39223d5b6cf815318185cb425d5471761703ea0fa51.jpg)
सुचंद्रा ने ज्यादातर अलग-अलग शो में छोटे-छोटे रोल किए हैं. इनमें बिस्वरूप बंद्योपाध्याय और मोहना मैती स्टारर 'गौरी एलो' शामिल हैं. सुचंद्रा को इस सीरियल से काफी पॉपुलैरिटी मिली और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)