Sudesh Gupta Dies: Mukta Arts के जनरल मैनेजर 'Sudesh Gupta' का 88 साल की उम में हुआ निधन

| 22-12-2022 1:35 PM 11
Sudesh Gupta
Source : mayapuri Sudesh Gupta

Sudesh Gupta Died: मुक्ता आर्ट्स ( Mukta Arts)  के जनरल मैनेजर सुदेश गुप्ता (Sudesh Gupta) का आज सुबह 22 दिसंबर 2022 को पुणे में निधन हो गया.  सुदेश गुप्ता 88 साल के थे. वहीं उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी और उनका परिवार है. बता दें सुदेश गुप्ता कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल में एडमिट थे, लेकिन स्वस्थ होने के बाद घर लौट आए थे. लेकिन आज  सुबह 22 दिसंबर को नाशता करने के दौरान सुदेश अचानक गिर पड़े जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत साबित (Sudesh Gupta Died) कर दिया.


आपको बता दें कि सुदेश गुप्ता ने 30 से अधिक सालों तक मुक्ता आर्ट्स की सेवा की थी. अपनी पत्नी के निधन के तुरंत बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी क्योंकि उनका बेटा, जो पुणे में रहता है. 

सुदेश गुप्ता ने एक फिल्म 'नया दौर' ( Naya Daur) का भी निर्माण किया था, जिसे महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने निर्देशित किया था और इसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.