Advertisment

The Kerala Story: Sudipto Sen ने पश्चिम बंगाल में प्रतिबंध को बताया 'राजनीति से प्रेरित'

author-image
By Asna Zaidi
The Kerala Story: Sudipto Sen ने पश्चिम बंगाल में प्रतिबंध को बताया 'राजनीति से प्रेरित'
New Update

The Kerala Story: 5 मई को रिलीज होने के बाद से द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म विवादों से घिरी हुई है. वहीं यूपी और एमपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया हैं. यही नहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने पश्चिम बंगाल में फिल्म 'द केरला स्टोरी' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. अब इसको लेकर राजनीति और तेज हो गई है. जिसके बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद , फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen)  ने इस फैसले को 'राजनीति से प्रेरित' बताया. 

सुदीप्तो सेन ने ममता बनर्जी के लिए कही ये बात (Sudipto Sen has spoken up over CM Mamata Banerjee decision to ban The Kerala Story in West Bengal)

आपको बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपने नए इंटरव्यू में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फिल्म देखने और फिर निर्णय लेने के लिए कहा. उन्होंने याद किया कि जब 2018 में संजय लीला भंसाली की पद्मावत पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, तब ममता 'फिल्म के समर्थन में आने वाली पहली राजनीतिक नेता थीं'.  एक इंटरव्यू के दौरान सुदीप्तो ने कहा, "फिल्म की वजह से राज्य में एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला राजनीति से प्रेरित है. मैं उनसे फिल्म देखने और फिर कोई फैसला लेने का अनुरोध करता हूं. मैं कोई राजनेता नहीं हूं, मैं एक फिल्म निर्माता हूं. मैं केवल एक फिल्म बना सकता हूं, आप इसे देखना चाहते हैं या नहीं, यह आप लोग तय करेंगे. कोई समस्या नहीं थी जब चार दिन कोलकाता में फिल्म रिलीज हुई, अचानक दीदी को लगा कि कानून और व्यवस्था के मुद्दे महुआ मोइत्रा, ममता बनर्जी हो सकते हैं, वे मुक्त भाषण, मानवाधिकारों के चैंपियन हैं".

सुदीप्तो सेन ने किया ममता बनर्जी से फिल्म देखने का अनुरोध

अपनी बात को जारी रखते हुए सुदीप्तो सेन ने कहा कि, "मैंने उनसे अनुरोध किया कि वह पहले फिल्म देखें और लोगों की राय तय न करें. आपको फिल्म पसंद आएगी, आपको गर्व होगा कि बंगाली निर्देशक ने यह जिम्मेदार फिल्म बनाई. फिल्म देखने के बाद सभी को फिल्म पसंद आने लगी. इतना कि सारी बहस अपने आप समाप्त हो गई. एक समस्या थी वह भी तमिलनाडु में कोई बड़ी समस्या नहीं थी. एक आदमी था जो सिनेमा हॉल मालिकों को धमकाता था. हर बार तमिलनाडु में कोई भी मुद्दा हो तो वह खास सज्जन खड़े रहते थे और समस्याएं पैदा करते थे. इस सब के बाद, तमिलनाडु उच्च न्यायालय ने हमें अनुमति दी और कहा कि अगर सेंसर बोर्ड ने पहले ही मंजूरी दे दी है तो फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का कोई तर्क नहीं है". बता दें फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश ने भी इसे राज्य में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. फिल्म के ट्रेलर के बाद दावा किया गया कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं, इस फिल्म के आसपास एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. हालांकि, विरोध के बाद, ट्रेलर में विवादास्पद चित्र को बाद में वापस ले लिया गया था.

#Sudipto Sen #The Kerala Story #The Kerala Story ban #The Kerala Story West Bengal ban #Mamata Banerjee #The Kerala Story row
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe