/mayapuri/media/post_banners/ffefe5b650f056bc55e00f5f1a1c80d6cb84d499bd00a82567ae853c2852fba3.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अकसर सुर्खियों में बनी रहती है। कभी फोटोशूट को लेकर तो कभी फिल्म में डेब्यू करने को लेकर। एक बार फिर सुहाना चर्चो में आई है।
हाल ही में सुहाना की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने मोबाइल फोन के साथ दिखाई दे रही हैं और इसमें सबसे खास है उनके फोन का वॉलपेपर, दरअसल सुहाना के फोन वॉलपेपर में उनके छोटे भाई अबराम की तस्वीर लगी हुईं है। जिससे वह बेहद प्यार करती है। सुहाना अकसर अपने छोटे भाई अबराम के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती है। जिने लोग काफी पसंद भी करते है।
/mayapuri/media/post_attachments/ebebe4cb874e80aab1a725eaf5946a9777cb260f9fad6050a2b68c5f0826a291.jpg)
बता दें कि सुहाना इस समय लंदन में पढ़ाई कर रही हैं और छुट्टियों में अपने घर आई हुई हैं। शाहरुख पहले ही बता चुके हैं कि सुहाना ऐक्ट्रेस बनना चाहती हैं और फिल्मों में आने से पहले वह अमेरिका में एक एक्टिंग कोर्स भी करेंगी। अब फैन्स बेसब्री से सुहाना के बॉलिवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)