Suhana Khan Saree Video: सुहाना खान के ग्लैमरस अंदाज ने बिखेरा जलवा By Asna Zaidi 16 Mar 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Suhana Khan In Mother Gauri Khan Saree: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वहीं शादी से जुड़ी सभी रस्में भी होनी शुरु हो चुकी हैं ऐसे में 15 मार्च 2023 को अलाना पांडे के संगीत का फंशन रखा गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. इन सबके बीच संगीत फंशन में अनन्या पांडे की बीएफएफ और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी पहुंची थी. इस दौरान सुहाना खान के साड़ी लुक ने लोगों का दिल जीत लिया. सुहाना खान के लुक ने जीता लोगों का दिल (Suhana Khan Saree Video) View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) संगीत समारोह के लिए, सुहाना खान ने एक एम्बेलिश्ड सिल्वर सीक्विन साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. सुहाना ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज, डेवी मेकअप और फ्री हेयरडू के साथ सिंपल रखा. वहीं सुहाना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी सुहाना खान की खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं. बता दें सुहाना खान ने अपनी मां गौरी खान (Gauri Khan) की साड़ी पहनी थी. बॉलीवुड में डेब्यू करती नजर आएंगी सुहाना खान (Suhana Khan Films) वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना खान 'द आर्चीज' कॉमिक्स के आधिकारिक रूपांतरण के साथ फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश कर रही हैं. मशहूर फिल्ममेकर जोया अख्तर ने सुहाना की डेब्यू फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस बीच, अनन्या पांडे की चचेरी बहन, अलाना पांडे, 16 मार्च, 2023 को अपने मंगेतर इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. #suhana khan #shah rukh khan #suhana khan upcoming movie #suhana khan saree look photos #suhana khan latest photos #Alanna Panday Sangeet Video #Alanna Panday Sangeet Photos #Alanna Panday Sangeet Ceremony #Suhana Khan in White Saree #suhana khan latest news #suhana khan in maa gauri saree #suhana khan saree look #suhana khan at alana panday sangeet ceremony #Suhana Khan Video #Gauri Khan #Alana Panday हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article