/mayapuri/media/post_banners/d51b77d800dcb99f7dbe08e9506a0d1b0f24fbdda0c54d3d5af64cbc1e5be4f9.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक पॉपुलर स्टार किड्स है। जो आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। सुहाना की बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर खंबरे आती रहती है। ही सुहाना के फिल्मी डेब्यू में अभी टाइम हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें फैंस के साथ सेयर करती रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/61a41519188ce2d99b1897942b0699a168ab6af5b5ffd450395ed90140b7bc3d.jpg)
वहीं एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुहाना की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह अपनी बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ नजर आ रही है। तीनों कैमरा को मुस्कुराते हुए पोज दे रही है। तस्वीर में सुहाना शॉर्ट ड्रेस पहने बेहद हॉट लग रही है। वहीं अनन्या और शनाया भी काफी ग्लैमरस लग रही है। तस्वीरों में तिनों फ्रेंडस की जबरदस्त बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। वेसें तो सुहाना अक्सर ही अपने फ्रेंडस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। कभी पर्टी करते हुए तो कभी घुमते हुए। फैंस सुहाना के बोल्ड अंदाज को बेहद पसंद करते है।
/mayapuri/media/post_attachments/d941ef572877617b176455eafbc17603d9276a3a072606c7db0f1168b4218a21.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/60b514a8c4ff3705e5960aceb91271bddf91a16b7e212c72d9adc00080aadf99.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d71b444d0b4487883ca66d5257f7171bd6b5475467061ead44da09a707796633.jpg)
बता दें कि फिलहाल सुहाना इस समय लंदन में पढ़ाई कर रही हैं शाहरुख पहले ही बता चुके हैं कि सुहाना ऐक्ट्रेस बनना चाहती हैं। लेकिन वह फिल्मों में आने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी और वह अमेरिका में एक एक्टिंग कोर्स भी सिख रही है। अब फैन्स बेसब्री से सुहाना के बॉलिवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/1a326119331c4dd8d6b6101f7215ef3856cbbce5844fb1e35151fcd1851937f7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e95cb4dd051450ed68ff22694ebfe5676801570ae1171f3e4c007ab110a8c965.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)