आखिर Chahatt Khanna के बच्चों का बाप क्यों बनना चाहता था Sukesh Chandrasheka?

| 28-01-2023 5:52 PM 16
Chahatt Khanna
Chahatt Khanna 

Sukesh Chandrashekhar Case: सुकेश चंद्रशेखर मामले में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekar) ने अपने पत्रों में नोरा फतेही  (Nora Fatehi) को लेकर कई गंभीर दावे किए थे. अब एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने बताया कि सुकेश ने उन्हें धोखे से तिहाड़ जेल बुलाया और वहां घुटनों के बल बैठी एक्ट्रेस को प्रपोज किया.

चाहत खन्ना ने खोले कई राज

चाहत खन्ना ने सुकेश पर बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि  "साल 2018 में मुझे एक कार्यक्रम में जज के तौर पर पेश होने का फोन आया.मुंबई एयरपोर्ट पर, मैं एंजेल खान नाम की एक महिला से मिली, जिसने कहा कि वह मेरे साथ कार्यक्रम में आएगी.जब हम दिल्ली में उतरे तो हमने स्कूल जाने के लिए एक कार ली.लेकिन थोड़ी देर बाद हम अचानक रुक गए और उन्होंने कहा कि हमें कार बदलनी होगी क्योंकि इसे स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.हम फिर एक ग्रे इनोवा में सवार हो गए और कुछ सेकंड के बाद मुझे एहसास हुआ कि हम तिहाड़ जेल के बाहर हैं.जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें जेल के रास्ते स्कूल जाना है".


चाहत के बच्चों का बाप बनना चाहता था सुकेश

 

चाहत ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि एक शख्स खुद को शेखर रेड्डी बताते हुए उनसे कमरे में मिला था.वह कहती हैं, "उसने फैंसी शर्ट पहन रखी थी, खूब परफ्यूम छिड़का हुआ था और सोने की चेन पहनी हुई थी.उन्होंने खुद को एक फेमस साउथ टीवी चैनल के मालिक और जयललिता के भतीजे के रूप में पेश किया.उन्होंने कहा कि वह मेरा टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' देखते हैं और मुझसे मिलना चाहते हैं.मैंने उससे कहा, 'तुमने मुझे यहां क्यों बुलाया? मैं अपने छह महीने के बच्चे को घर पर छोड़कर आई हूं और यह सोच कर यहां आई हूं कि यह कोई घटना है.वह एक घुटने पर बैठ गया और कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है.मैंने उस पर चिल्लाते हुए कहा, मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं.लेकिन उसने कहा कि मेरे पति मेरे लिए सही आदमी नहीं हैं और वह मेरे बच्चों के पिता बनने के लिए भी तैयार हो गया".