New Update
/mayapuri/media/post_banners/9ca41053bfb498be4a1664c8c5899e6378b37f729cc86fc3759cfecc0c046933.jpeg)
बिग बॉस सीज़न 16 में सबसे अच्छा परफ़ोर्म करने वाली सुंबुल तौकीर खान को यूथ आइकॉन एवं बेस्ट कंटेस्टेंट के रूप में ग्रेट इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया! बुद्धांजलि द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व लोक सभा सांसद डॉ. उदित राज ने सुंबुल तौकीर खान को ग्रेट इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया! सुंबुल के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया! कार्यक्रम के आयोजक कैलाश मासूम ने कहा कि सुंबुल बिग बॉस16 में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट थी, उन्होंने जिस साहस, धैर्य और क़ाबलियत से लाखों लोगों का दिल जीता और आख़िर तक डटी रहीं वो क़ाबिले तारीफ़ है!
Latest Stories