New Update
/mayapuri/media/post_banners/5e34ce1b94b84bd710c97506013076aabaa2acf8c4e13b356235e05fee64c6f8.jpg)
'वीरे दी वेडिंग' में नजर आ चुके अभिनेता सुमित व्यास अपनी पहली फीचर फिल्म की पटकथा लिखने जा रहे हैं। सुमित ने आनंद तिवारी के साथ नेटफ्लिक्स ऑरिजनल की 'लव पर स्क्वायर फुट' का सह-लेखन किया है। वह द वायरल फीवर की लोकप्रिय 'ट्रिपलिंग' श्रृंखला के सीजन 2 की भी पटकथा लिख रहे हैं।
अब वो संजय दत्त की फिल्म टोरबाज़ में नजर आयेंगे
सुमित ने बताया कि वह इस साल काम शुरू कर देंगे और उन्हें उम्मीद है कि यह अगले साल तक पूरा हो जाएगा। आपको बता दें की सुमित इससे पहले रिबन में नजर आए थे और साथ ही अब वो संजय दत्त की फिल्म टोरबाज़ में नजर आयेंगे.
Latest Stories
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)