Advertisment

Sun Sajni Song Launch: Satyaprem Ki Katha के सोंग लांच इवेंट में ऐसे दिखे Kartik Aaryan और Kiara Advani

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Sun Sajni Song Launch: Satyaprem Ki Katha के सोंग लांच इवेंट में ऐसे दिखे Kartik Aaryan और Kiara Advani

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स की नवीनतम प्रस्तुति ''सत्यप्रेम की कथा' का एक और नया गाना 'सुन सजनी...' आज रिलीज कर दिया गया है. इस डांस नंबर में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ब्लॉकबस्टर जोड़ी ने अपने लेटेस्ट ट्रैक 'सुन सजनी' के साथ एक बार फिर अपना जादू बिखेरा है. ये गाना आज रिलीज हुआ है. लेकिन टीजर से गाने की झलक पाकर फैन्स पहले ही सुपर-एक्साइटेड हो गए थे. ग्रैंड सेलिब्रेशन विजुअल्स, रंगीन कैनवास, और धमाकेदार गरबा बीट्स के साथ अच्छी तरह से सजाया गया, 'सुन सजनी' एक ऐसा गीत है जो वास्तव में लोगों के दिलों पर राज करेगा. इस गाने में कार्तिक आर्यन को पहली बार गुजराती अवतार में डांस फ्लोर पर धूम मचाते देखा जा सकता हैं. कार्तिक के साथ कियारा भी गरबा करते हुए दिखाई दे रही हैं और गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को कोई भी मिस नहीं कर सकता है.

https://www.instagram.com/p/CtwBx8JtKLI/

'सत्यप्रेम की कथा' पूरी तरह से रोमाटिंक फिल्म है जिसकी खुमारी हर तरफ छाई हुई है. ऐसे में जहां दर्शक फिल्म के सुपर रोमांटिक गानों में सराबोर हो चुके है, वहीं मेकर्स इसे अगले स्तर तक बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और 'सुन सजनी' गाने के साथ उन्होंने सभी को गरबा बीट्स पर झूमने के लिए मजबूर किया है. 'सुन सजनी' को मीत ब्रदर्स, परंपरा टंडन और पीयूष मेहरोलिया ने गाया हैं. वहीं इस गाने का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया हैं और गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. इसके पूर्व इस फिल्म के अन्य गाने  'नसीब से'  'आज के बाद' और 'गुज्जू पटाका'  पहले से ही दर्शकों की प्ले लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं.अब इस लिस्ट में लेटेस्ट ट्रैक 'सुन सजनी' भी शुमार हो गया है. समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisment
Latest Stories