/mayapuri/media/post_banners/b2e61d1635a001cbe9331f2d547bf0f59d492c123d17ef3e685640fc77340555.png)
Sun Sajni Song Out: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ( Satyaprem Ki Katha) का नया ट्रैक रिलीज हो गया है. वहीं 'सुन सजनी' (Sun Sajni) टाइटल वाले इस गाने में कियारा और कार्तिक की झलक पहली बार गरबा करते हुए दिखाई दे रही है.
गरबा की धुन पर थिरकते दिखें कार्तिक और कियारा
आपको बता दें 'सुन सजनी' सॉन्ग में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को सुंदर लाल पारंपरिक पोशाक में गरबा खेलते हुए देखा जा सकता है. इस सॉन्ग को मीत ब्रदर्स , परंपरा टंडन, पीयूष मेहरोलिया ने गाया है और कुमार ने लिखा है. मीत ब्रदर्स ने गाने का म्यूजिक भी दिया है. हाल के हफ्तों में, सत्यप्रेम की कथा के तीन गाने रिलीज़ किए गए हैं, जिनमें डांस नंबर गुज्जू पताका, रोमांटिक गाना नसीब से और वेडिंग नंबर आज के बाद शामिल हैं. समीर विधवाओं द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसमें सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी हैं.
कार्तिक और कियारा के अन्य प्रोजेक्ट (Kartik Aaryan and Kiara Advani Projects)
सत्यप्रेम की कथा 2022 की ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2' के बाद कार्तिक और कियारा के साथ दूसरा सहयोग है. कार्तिक हंसल मेहता की अगली फिल्म, 'कैप्टन इंडिया' और निर्देशक कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देंगे. कियारा के पास राम चरण के साथ निर्देशक शंकर की 'गेम चेंजर' है.