Advertisment

SUNIEL PARASHAR: इरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिल्पा निगम हुई सम्मानित

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
SUNIEL PARASHAR: इरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिल्पा निगम हुई सम्मानित

डॉ शिल्पा निगम को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर इरा फाउंडेशन के चेयरमैन रिंकू आर निगम व जनरल सेकेट्री सुनील पराशर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  राजनेता, गायक व  अभिनेता मनोज  तिवारी, डॉक्टरों में डॉ अशोक झिंगन, डॉ पारुल खुराना , डॉ अनिल खेत्रपाल व दिल्ली की जानी मानी हस्तियों में संजय मित्तल, धीरज पॉल, मुकेश दयाल, सौमिलराज  ने शिरकत की. इस अवसर पर खासतौर से बुलाया गया गायिका जसपिंदर नरूला व शिवानी कश्यप को जिन्होंने अपने गीतों की झड़ी सी लगा दी जिसको सुनकर लोग झूमने लगे.

रिंकू निगम ने कहा कि अच्छा संगीत सुनना और देखना दोनों ही नई ऊर्जा देते है. जसपिंदर नरूला ने कहा की शिल्पा की जितनी तारीफ की जाये कम है इनका निःस्वार्थ भावना से किया गया काम इनको और भी उचाईयो पर ले जाएगा. मनोज तिवारी ने कहा कि अच्छे काम करने वालो के साथ मैं हमेशा ही खड़ा होता हूँ. सुनील पराशर ने कहा कि शिल्पा निगम हमेशा ही समाज की बेहतरी के लिए काम करती आ रही है ईश्वर उनको ओर कामयाबी दे. इस कार्यक्रम में चार चाँद लगाए मलिक म्यूजिक एंटरटेनमेंट के संजय मलिक ने.

Advertisment
Latest Stories