/mayapuri/media/post_banners/139a02ef5708ddd70851ff96df144af2d6f575a3a74f095caa1a6d754e1cf87f.jpg)
फिल्म हेरा-फेरी के अगले सीक्वल की तैयारीयां शुरु हो चुकी हैं. इस फिल्म में परेश रावल और अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी होंगें. इस फिल्म के पहले भी दो भाग आ चुके हैं. जिनको फैंस का काफी प्यार मिला हैं. और उम्मीद की जा रही हैं कि आने वाले अगले भाग को भी फैंस की उतनी ही सराहना मिलेगी.
/mayapuri/media/post_attachments/819446685ab65351b50ee2d0f93897d1ab156b8f3b991f3da0e7de0ecc8ee586.jpg)
अक्सर कुछ फिल्मे ऐसी होती हैं.जिनसे फैंस पूरी तरह से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.फिल्म हेरा-फेरी भी कुछ इसी तरह की फिल्म मानी जाती हैं.इसमें परेश रावल (बाबूराव),अक्षय कुमार (राजू)और सुनील शेट्टी (श्याम) के रोल को फैंस के दिल और दिमाग पर एक छाप बना दी थी. फैंस खुद को इन सभी पात्रों के साथ जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/0512884f77d9f94a5a50aa10cf22998b225c1219ffe5d479c1c55f5f2f705d9c.jpg)
बताया जा रहा है कि सुनील शेट्टी लगभग 17 साल बाद दोबारा श्याम की भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं. फिल्म के लिए सुनील शेट्टी कुछ खास तैयारी मे लगे हुए हैं.साथ ही शूटिंग शुरु होने की खबर से काफी खुश हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/79ab3cbaa5620ed3422b0d4d0f78be63c0bce482faf1b0fa1fd35993c0113a1d.jpg)
दैनिक जागरण से बातचीत में सुनील शेट्टी कहते हैं. कि श्याम की भूमिका के लिए तो तैयारी करनी पड़ेगी, क्योंकि हेरा-फेरी और उसके पात्र आईकानिक थे. किसी आइकानिक पात्र को 17 साल बाद निभाया जा भी सकता है, क्योंकि लोग पहले की फिल्मों से तुलना तो करेंगे ही. जब तुलना होती है तो आपको और बेहतर करना होता है. निर्माता फिरोज भाई (फिरोज नाडियाडवाला) और निर्देशक फरहाद सामजी की कोशिश यही है कि फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी हो, इमोशनली सही हो. लोगो को मूल फिल्म का एक-एक सीन याद है, इसलिए मेरी जिम्मेदारी दस गुना ज्यादा है. इसमे जोखिम भी है कि आप गलत दिशा में भी जा सकते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/c25d2567a994a54779f39313b23759bb6ef520fcf2931d0847ef420f8000cf99.jpg)
हाल ही में सुनील शेट्टी की वेब सीरिज हंटर आई हैं जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हंटर एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज हैं. हंटर में सुनील शेट्टी एक एसीपी विक्रम को रोल निभी रहें हैं. सीरीज में सुनील शेट्टी के साथ राहुल देव और ईशा देओल भी शमिल हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/33577e5b091d5d09435efab166f2dea3ed7145817f53524ed4f99c105ee24109.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)