सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) हिंदी सिनेमा जगत के एक फेमस एक्टर और डायरेक्टर हैं. साथ ही वह एक सफल बिजनेसमेन भी हैं.फैंस सुनील शेट्टी को अन्ना कहकर भी बुलाते हैं.एक्टर को फिल्मीं जगत में काम करते हुए लगभग 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं. और अब तक लगभग 110 से भी ज्यादा फिल्में भी कर चुकें हैं.सुनील शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादतर एक्शन और कॉमेड़ी फिल्में की हैं. एक्टर ने हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम,तमिल और अग्रेजी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
सुनील शेट्टी यानि बॉलीवुड़ के अन्ना हाल ही में ससुर बने हैं.बेटी आथिया शेट्टी ने क्रिकेटर के एल राहुल से शादी कर आपने पिता को न ही ससुर बनाया बल्कि उनके पसंद के लड़के से शादी कर सुनील शेट्टी का सपना भी पूरा किया हैं.
सुनील शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म बलवान से की थी जिसमे सुनील शेट्टी के अपोजिट दिव्या भारती थी. एक्टर की ये फिल्म काफी हिट रही और यहां से सुनील शेट्टी को एक एक्शन हीरो के रुप में पहचान मिली. इसके बाद एक्टर ने बहुत सी सफल फिल्में की जैसे वक्त हमारा हैं, दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी किशन, कृष्णा, सपूत, रक्षक, बार्डर, हेरा फेरी, धड़कन, ये तेरा घर ये मेरा घर,और मै हूं ना शामिल हैं.
सुनील शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी पहली फिल्म की को-एक्टर दिव्या भारती के बारे में बताते हुए कहा कि मेरा नसीब ऐसा था कि मुझे इतनी बड़ी स्टार के साथ पहली बार काम करने का मौका मिला आज वो नहीं हैं. वो एक बहुत ही अच्छी एक्टर थी उन्हें कोई फर्क नही पड़ता था की वो किसी नए अर्टिस्ट के साथ काम कर रहीं हैं.दिव्या ने हि मुझे कोन्फिडेंस दिया कि जोकि एक एक्टर अपने को-एक्टर को देता हैं. और फिल्म की जो सक्सेस हुई तो वो मेरे एक्शन की वजह से हुई साथ ही दिव्या के एक्टिंग और डांस की वजह से भी हुई.
हाल ही में सुनील शेट्टी की वेब सीरिज लंच हुई है जिसमें सुनील शेट्टी एसीपी विक्रम का रोल निभाया हैं.फिल्म में राहुल राय और लंबे समय बाद ईशा देओल ने दोबारा एट्री ली हैं. ये फिल्म फैंस के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही हैं.