क्या रेप के आरोपी आसाराम बापू पर भी बनेगी बायोपिक फिल्म ?

author-image
By Sangya Singh
New Update
क्या रेप के आरोपी आसाराम बापू पर भी बनेगी बायोपिक फिल्म ?

बॉलिवुड में पिछले कुछ समय से बायॉपिक फिल्मों का दौर चल पड़ा है। अब तक ऐक्टर्स, नेताओं और खिलाड़ियों पर कई बायॉपिक फिल्में बन चुकी हैं। अब खबर है एक नई बायॉपिक फिल्म की, जो बलात्कार के आरोप में जेल की सजा काट रहे आसाराम के जीवन पर आधारित बताई जा रही है।

खबरों के मुताबिक, 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा इस फिल्म को बनाने की योजना बना रहे हैं। खबर है कि सुनील उशीनर मजूमदार के नॉवल 'गॉड ऑफ सिन : द कल्ट, द क्लाउट एंड डाउनफॉल ऑफ आसाराम बापू' पर फिल्म बनाएंगे और उन्होंने फिल्म को बनाने के राइट्स भी पिछले महीने ही खरीद लिए हैं।

इस नॉवल में आसाराम के उत्थान से लेकर साल 2013 में रेप के आरोप के बाद से उनके पतन तक के सफर की कहानी लिखी गई है। खबरों की मानें, तो सुनील बोहरा का कहना है कि उन्होंने यह किताब पढ़ी है और वह पीसी सोलंकी से काफी प्रभावित हुए जिन्होंने पीड़ित लड़की का फ्री में केस लड़ा और उसे इंसाफ भी दिलाया।

उन्होंने यह भी कहा है कि इस केस से जुड़ी सूरत और जोधपुर जेल की दो महिला पुलिस अफसरों ने भी उन्हें इस बायॉपिक को बनाने के लिए प्रेरित किया है। सुनील का कहना है कि उनकी यह फिल्म इन्ही रियल हीरोज और फैक्ट्स पर बेस्ड होगी। हालांकि फिल्म के कास्ट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

आपको बता दें कि केवल दो दशकों में आसाराम के लाखों अनुयायी बन गए और भारत के अलावा हॉन्ग-कॉन्ग, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और यूएस में भी आसाराम के आश्रम शुरू हो गए। साल 2008 में आसाराम बापू का साम्राज्य 5 हजार करोड़ रुपए का था। बलात्कार के आरोप में आसाराम 2013 से जेल में बंद है।

Latest Stories