Birthday Special: पहली फिल्म में अजय देवगन के साथ दिखे थे Sunil Grover

| 03-08-2021 3:30 AM No Views

अभिनेता और कॉमेडियन Sunil Grover आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरादर से फेम कमाने वाले सुनील ग्रोवर ने अपनी पहली फिल्म में अजय देवगन के साथ नज़र आए थे।Birthday Special: पहली फिल्म में अजय देवगन के साथ दिखे थे Sunil Groverफिल्म का नाम था ‘प्यार तो होना ही था’ है। इस फिल्म में सुनील ग्रोवर ने अजय देवगन के साथ एक सीन किया था। इस सीन में वो नाई के रोल में थे। उन्होंने फिल्म में अजय देवगन की आधी मूंछ काट दी इसपर वो काफी भड़क गए थे।Birthday Special: पहली फिल्म में अजय देवगन के साथ दिखे थे Sunil Groverधीरे धीरे काम मिलता गया और सुनील ग्रोवर को कड़ी मेहनत के बाद कामयाबी हासिल की। कपिल शर्मा शो में उन्हें काफी पॉपुलेरिटी मिली। लेकिन एक लंबे समय के बाद कपिल शर्मा से एक लड़ाई के बाद वो शो से बाहर हो गए। उन्होंने कई बार अपना खुद का शो शुरू करने की कोशिश की लेकिन उन्हें नाकामयाबी मिली।Birthday Special: पहली फिल्म में अजय देवगन के साथ दिखे थे Sunil Groverइसके बीच उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नज़र आए। इसके बाद वो वेब सीरीज़ तांडव में सैफ अली खान के साथ दिखे। आखरी बार वो जी5 वेब सीरीज़ सनफ्लावर में दिखे थे।