Advertisment

साड़ी में अब इस तरह नजर आएंगी 'रिंकू भाभी', सामने आया सुनील ग्रोवर का 'पटाखा' फर्स्ट लुक

author-image
By Sangya Singh
New Update
साड़ी में अब इस तरह नजर आएंगी 'रिंकू भाभी', सामने आया सुनील ग्रोवर का 'पटाखा' फर्स्ट लुक

जाने माने निर्देशक विशाल भारद्वाज की आनेवाली फिल्म ‘पटाखा’ से कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो गया है। सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘पटाखा’ से अपना लुक शेयर किया है । ‘पटाखा’ से सुनील ग्रोवर का जो लुक सामने आया है वो बेहद ही मजेदार है।

Advertisment

महिला के गेटअप में सुनील ग्रोवर

दरअसल, फिल्म ‘पटाखा’के फर्स्ट लुक पोस्टर में सुनील ग्रोवर महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म ‘पटाखा’ में सुनील ग्रोवर के अलावा सान्या मल्होत्रा, राधिका मदना लीड रोल में मौजूद हैं। हाल ही में कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘पटाखा’ का टीजर रिलीज किया गया था।

दमदार लुक में सभी कलाकार

सुनील ग्रोवर के अलावा फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले सभी कलाकारों ने भी फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर को देखते हुए सभी का लुक दमदार लग रहा है।

दो बहनों की कहानी है 'पटाखा'

सुनील ग्रोवर की फिल्म ‘पटाखा’ दो बहनों बड़की और छुटकी के आस-पास घुमती नजर आएगी। जो राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहते हैं। लेकिन ये दोनों बहने आपस में प्यार से नहीं रहती बल्कि लड़ती रहती हैं।

कहानी में है मजेदार ट्विस्ट

फिल्म में ट्विस्ट तब आता है,जब दोनों बहनों की शादी हो जाती है, उसके बाद उन्हें महसूस होता है कि दोनों अब साथ नहीं रह सकती और न ही एक दूसरे के बिना रह सकती है।

लघु कहानी पर आधारित है 'पटाखा'

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' की कहानी प्रसिद्ध लेखक चरण सिंह पथिक की लघु कहानी पर आधारित है। 'पटाखा' फिल्म विशाल भारद्वाज फिल्म्स एलएलपी और क्यता प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। 'पटाखा' फिल्म की शूटिंग इन दिनों माउंट आबू में चल रही है।

Advertisment
Latest Stories