/mayapuri/media/post_banners/4a234e89f275a172b3bcf50d79099d5ae92769683730ff157acd6ff9c299545b.jpg)
कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी सभी फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक मानी जाती थी। कपिल शर्मा का शो छोड़े सुनील ग्रोवर को लगभग 2 साल बीत चुके हैं। दोनों के रिश्ते में किस बात को लेकर खटास आई यह तो सभी को मालूम ही होगा। लेकिन दोनों ने मीडिया के सामने कभी भी एक दूसरे के लिये नफरत की आग नहीं उगली।
शायद इसी वजह से फैंस भी इसी उम्मीद में हैं कि एक दिन उन्हें यह मौका जरूर मिलेगा जब वह इस जोड़ी को दुबारा एक साथ देख पाएंगे। बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर को उनकी फिल्म भारत के लिये शुभकामनाएं दी थी, जिसके लिये सुनील ने उन्हें थैक्यू भाई जी कह कर प्रतिक्रिया दी।
वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान जब सुनील ग्रोवर से पूछा गया कि क्या वे कपिल के साथ काम करेंगे? इसके जवाब में सुनील ने कहा, भगवान जाने। हालांकि सुनील एक अच्छे टीवी शो के आने का इंतजार कर रहे हैं, जैसा कि उन्होंने इंटरव्यू में बताया था, 'मैं टेलीविजन पर आना चाहता हूं क्योंकि मुझे टेलीविजन बहुत पसंद है। लेकिन अगर ऐसा कुछ है जो मुझे लगता है कि मुझे करना चाहिए और दर्शकों के लिए यह किसी तरह का मनोरंजन लाने का मौका है तो मैं यह कदम जरूर उठाउंगा।'
आपको बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ पिछले दिनों भारत फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे थे। इस दौरान खबरें आई थी कि सुनील ग्रोवर ने इस शो में जाने से इंकार कर दिया था। बाद में इसके बारे में बताते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा था कि जहां सलमान और कैटरीना हैं, वहां मुझे नहीं लगता कि मेरा होना जरूरी था।