Advertisment

गोल्डन कपल डॉ.नवनीत कपूर व नीना कपूर की सिल्वर जुबली में सुनील शेट्टी आये

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गोल्डन कपल डॉ.नवनीत कपूर व नीना कपूर की सिल्वर जुबली में सुनील शेट्टी आये

स्क्वायर ग्रुप के एमडी डॉ. नवनीत कपूर और उनकी अर्धांगिनी नीना कपूर ने एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ देश की राजधानी दिल्ली के लीला पैलेस होटल में अटूट विश्वास और अद्भुत प्यार के २५वें वर्ष का जश्न मनाया.
लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी और सुश्री रिंनीकी भुइयां शर्मा (असम के मुख्यमंत्री की पत्नी) विशेष रूप से इस प्यारे जोड़े को बधाई देने के लिए आए.

यहां शामिल होने वालों में फ़िल्म जिला गाज़ियाबाद के डायरेक्टर आनंद कुमार, अभिनेता अंकित गेरा, एमडी बिजनेस वर्ल्ड अनुराग बत्रा, डीजे सुमित सेठी, सुंदर अभिनेत्री विनी राणा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं, जबकि मुस्कुराते हुए जोड़े ने अपने मेहमानों के लिए बेहतरीन मेजबान की भूमिका निभाई.

युवा और सबसे हॉट डीजे ओजो ने मेहमानों को थिरकने पर मजबूर किया क्योंकि मंच शानदार संगीत के साथ डांस फ्लोर में बदल गया. हम सब की शुभकामनाएं हैं कि कपूर परिवार की शानदार प्रेरक यात्रा ऐसे ही चलती रहे.

Advertisment
Latest Stories