Sunil Shroff Passes Away: 'ओह माय गॉड 2' के एक्टर सुनील श्रॉफ का हुआ निधन

| 15-09-2023 11:53 AM 18
Sunil Shroff Photos

Sunil Shroff Passed Away: बॉलीवुड एक्टर सुनील श्रॉफ (Sunil Shroff) का आज 15 सितंबर 2023 को निधन हो गया हैं. वहीं सुनील श्रॉफ के निधन (Sunil Shroff Death) की असली वजह सामने नहीं आई हैं. बता दें सुनील श्रॉफ  को आखिरी बार अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 में देखा गया था.

पंकज त्रिपाठी के साथ दिखें सुनील श्रॉफ

आपको बता दें कि सुनील श्रॉफ ने पंकज त्रिपाठी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह एक्टर के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं सुनील को हिंदी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. उन्होंने दीवाना, द्रोह काल, अंधा युद्ध, तथास्तु जैसी फिल्मों में अपने किरदारों से खूब वाहवाही लूटी. उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी.

पिछले साल सुनील श्रॉफ ने शेयर किया था आखिरी पोस्ट 

 

फिलहाल सोशल मीडिया पर सुनील का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने पिछले साल शेयर किया था. वीडियो में वह ईद मनाते नजर आ रहे हैं.