Advertisment

दो साल से लटकी सनी देओल की विवादित फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ का टीजर रिलीज

author-image
By Sangya Singh
New Update
दो साल से लटकी सनी देओल की विवादित फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ का टीजर रिलीज

बॉलीवुड ऐक्टर सनी देओल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें, सनी देओल की विवादित फिल्म मोहल्ला अस्सी आखिरकार अब रिलीज होने वाली है। दो साल बाद इस फिल्म को अब जाकर रिलीज डेट मिली है। दरअसल, गालियों की भरमार और विवादित डायलॉग्‍स के कारण लंबे समय से सेंसर बोर्ड में अटकी सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' की रिलीज का रास्‍ता साफ हो गया है। ये पिल्म 16 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment

आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म को सिर्फ एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया है था, जिसके बाद फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दे दिया गया है। हिंदी के मशहूर कथाकार काशीनाथ सिंह के चर्चित उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित ‘मोहल्ला अस्सी’ में सनी देओल के साथ साक्षी तंवर और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म की शूटिंग दो साल पहले वाराणसी के अस्सी मोहल्ला और उसके आस पास के इलाकों में हो चुकी है।

उपन्यास के मुख्य किरदार तन्नी गुरु रहे हैं जिसकी भूमिका फिल्म में सनी देओल निभा रहे हैं, जबकि और दूसरे चरित्र में भोजपुरी स्टार रवि किशन हैं। हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्‍टर रिलीज हुआ है। 25 सेकंड के इस मोशन पोस्‍टर में काशी की झलक दिखती है और शिव के नाम का जाप होता है फिर अंत में उठती हुई ज्‍वालाओं के बीच से निकलता है नाम 'मोहल्‍ला अस्‍सी'।

मोशन पोस्‍टर काफी दमदार है और अब इसके टीजर के लिए रोमांच बढ़ गया है। सनी देओल ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर पोस्‍टर साझा करते हुए लिखा है- शिव की आराधना और गंगा मैया में विश्वास ही हम अस्सीवालों की पहचान है! मोहला अस्सी में आपका स्वागत है! मोशन पोस्‍टर को सोशल मीड‍िया पर सकारात्‍मक प्रतिक्र‍ियाएं मिल रही हैं।

https://www.youtube.com/watch?time_continue=21&v=WKjmfliT7q0

Advertisment
Latest Stories