/mayapuri/media/post_banners/e5f6eec1ca09fc6a1ec89e5deaaa5ba68784f9f3161e84b6c8b07176e13347cf.png)
Sunny Deol drunk walking on Mumbai streets: वो कहते है ना सोशल मीडिया पर दिखाई गई हर चीज सच नहीं हुआ करती हैं और इसका एक उदाहरण आज हमारे सामने भी हैं. जी हां, आपने सही सुना. दरअसल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धमेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें एक्टर को मुंबई की सड़कों पर नशे में घूमते देखा गया था. चलिए जानते है इसके पीछे की सच्चाई आखिर है क्या.
नशे में सड़क पर घूमते दिखें सनी देओल (Sunny Deol drunk walking on Mumbai streets)
Haters are spreading fake news regarding this video that Sunny paji spotted drinker at juhu .@iamsunnydeol is shooting #Safar directed by shashank udrapurkar ❤️❤️❤️.#SunnyDeol #Film #New pic.twitter.com/RtPDKJH8p4
— #Gadar2 #SunnyDeol #BobbyDeol #Dharam#Animal (@LegendDeols) December 6, 2023
सनी देओल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर सनी देयोल को मुंबई में नशे में घूमते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वह एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर से कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बाद वह ऑटो के अंदर बैठ जाते है. लेकिन आपको बता दें कि हकीकत में सनी देओल नशे में नहीं थे क्योंकि वह सफ़र नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. यह फिल्म शशांक उदरापुरकर द्वारा निर्देशित है और मराठी फिल्म प्रवास की रीमेक है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही फैन्स इस पर रिएक्शन देने लगे. जबकि कुछ ने चिंता जताई. एक यूजर्य ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'हो सकता है डीपफेक हो', जबकि दूसरे ने सोचा कि वह वास्तव में नशे में था 'वह नशे में है'.
सनी देओल ने खुलासा किया कि वह शराब नहीं पीते हैं
Afwaahon ka ‘Safar’ bas yahin tak 🙏🙏#Shooting #BTS pic.twitter.com/MS6kSUAKzL
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2023
/mayapuri/media/post_attachments/a5429e05f71044a823df99a9dc044409b8233ba70827cb17b0e45261614af15e.jpg)
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अक्टूबर में सनी देओल ने मैशबल इंडिया के दौरान कहा कि उन्हें शराब पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग ऐसी चीज़ क्यों खाते हैं जिससे बदबू आती है, स्वाद कड़वा होता है और सिरदर्द होता है.
सनी देओल का वर्क फ्रंट
सनी देओल को आखिरी बार एक्शन फिल्म गदर 2 में देखा गया था जिसमें अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी थे. अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म उनकी 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी थी और यह बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी सफलता साबित हुई. वह अगली बार लाहौर 1947 में अभिनय करेंगे, जो आमिर खान द्वारा समर्थित और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित है. इसके अलावा एक्टर अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे.