सांसद बनने के बाद सनी देओल ने बढ़ाई फीस, 5 करोड़ मांगने पर मेकर्स ने बदला हीरो By Sangya Singh 07 Jul 2019 | एडिट 07 Jul 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने सांसद बनने के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है। खबरों के मुताबिक, इसकी वजह से सनी देओल को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से हाथ भी धोना पड़ा है। खबर है कि फिल्म फतेह सिंह के लिए सनी देओल पांच करोड़ रुपए फीस चार्ज कर रहे थे। सनी की ये फीस बजट मेकर्स के बजट में फिट नहीं बैठ रही थी। ऐसे में अब सनी देओल की जगह किसी साउथ के एक्टर को फिल्म में शामिल किया जाएगा। बता दें कि फिल्म का बजट लगभग 15 करोड़ रुपए से 18 करोड़ रुपए था। सनी की फीस के कारण फिल्म के मेकर्स का बजट बिगड़ सकता है। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के जरिए सनी और राजकुमार संतोषी 23 साल बाद साथ काम करने वाले थे। फिल्म देशभक्ति से जुड़ी होगी। फिल्म की कहानी विदेश खासकर लंदन में माइग्रेट करने वाले युवाओं पर आधारित होगी। इसके अलावा फिल्म में अलगाववादी संगठनों की गतिविधियों को भी दिखाया जाने वाला है। सनी देओल और राजकुमार संतोषी के रिश्ते 17 साल पहले बिगड़ गए हैं। साल 2002 में राजकुमार संतोषी की फिल्म द लिजेंड ऑफ भगत सिंह और सनी देओल की फिल्म शहीद-ए-आजाम क्लैश हुई थी। दोनों ही फिल्मों का सब्जेक्ट भगत सिंह थे। इसी के बाद सनी देओल और राजकुमार संतोषी के रिश्ते बिगड़ गए थे। #sunny deol #Rajkumar Santoshi #fateh singh #Member of Parliament हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article