IFFI 2023: आज 20 नवंबर से गोवा 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-आईएफएफआई (IFFI 2023) की शानदार शुरुआत हो चुकी हैं. वहीं इस महोत्सव का उद्घाटन सेरेमनी में सनी देओल और माधुरी दीक्षित समेत श्रिया सरन, नुशरत भरूचा, पंकज त्रिपाठी,करण जौहर, शांतनु मोइत्रा, श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह भी शामिल होंगे. फिल्म महोत्सव की शुरुआत ब्रिटिश फिल्म 'कैचिंग डस्ट' की स्क्रीनिंग के साथ होगी जबकि इसका समापन 28 नवंबर को अमेरिकी फिल्म 'द फेदरवेट' के साथ होगा. वहीं एक्टर अपारशक्ति खुराना और अभिनेत्री करिश्मा तन्ना पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह की मेजबानी करेंगे.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अनुराग ठाकुर आईएफएफआई का किया उद्घाटन
आपको बता दें कि IFFI का उद्घाटन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया. यह फिल्म महोत्सव भारत में सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इस साल आईएफएफआई में 70 से अधिक देशों की 300 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी. जिसमें विशेषज्ञों की जूरी ने 25 फिल्मों को फीचर फिल्म के रूप में चुना है. जबकि 20 फिल्मों को नॉन-फीचर कैटेगरी के लिए चुना गया. वहीं अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना 20 से 28 नवंबर तक गोवा में फिल्म समारोह की शुरुआत के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में समारोह की मेजबानी करेंगे
फिल्म महोत्सव आईएफएफआई को लेकर माधुरी दीक्षित ने कहीं ये बात
फिल्म महोत्सव-आईएफएफआई में माधुरी अपने चार्टबस्टर्स का मिश्रण फिर से बनाएंगी, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि, “सिनेमा ने मुझे बहुत कुछ दिया है, अब बदले में कुछ वापस देने का समय है. गीत और नृत्य के अलावा ऐसा करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है, जो न केवल भारतीय सिनेमा, बल्कि भारतीय संस्कृति का भी अभिन्न अंग है”.