/mayapuri/media/post_banners/64f745b0a4e1188bf60df4ee34f45232b5c816f3e4b95d978375122caa761b18.png)
Gadar 2 premiere: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 22 साल बाद भी फैंस के दिलों में तारा सिंह के लिए वही दीवानगी देखने को मिल रही है. वहीं 11 अगस्त को मुंबई में गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया जिसमें सनी देओल के परिवार (Deol family members attend Gadar 2 premiere) ने भाग लिया.
गदर 2 देखने पहुंची प्रकाश कौर
आपको बता दें कि गदर 2 का ग्रैंड प्रीमियर शुक्रवार रात मुंबई में हुआ. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में लीजेंड धर्मेंद्र, प्रकाश कौर, बॉबी देओल और पत्नी तानिया, सनी देओल के बेटे राजवीर और कई अन्य लोग शामिल हुए. इस दौरान प्रकाश कौर पिंक कलर के सूट-सलवार में नजर आई तो वहीं धर्मेंद्र प्रिंटेड स्वेटशर्ट और ग्रे पेंट में नजर आएं.
गदर स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए कई सितारे
इसके साथ-साथ देओल परिवार के सदस्यों के साथ, फिल्म उद्योग के कई प्रमुख सदस्य, जिनमें लोकप्रिय अभिनेता जैकी श्रॉफ, पूजा बत्रा, वत्सल सेठ, शेफ संजीव कपूर, प्रसिद्ध निर्देशक सुभाष घई और कई अन्य लोग भी शुक्रवार को भव्य प्रीमियर कार्यक्रम में पहुंचे.
गदर 2 ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
बता दें सनी देओल और अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा के साथ, गदर 2 में सहायक भूमिकाओं में मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा, लव सिन्हा, सिमरत कौर, मीर सरवर, रोहित चौधरी, राकेश बेदी और कई अन्य कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़, अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और एमएम मूवीज़ द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है. वहीं फिल्म गदर 2 ने एक दिन में 40 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही हैं.