राजनीति में आने को लेकर सनी देओल ने किया खुलासा

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
राजनीति में आने को लेकर सनी देओल ने किया खुलासा

पिछले दिनो राजनीति में जाने को लेकर कईं नाम समाने आये है जिनमे एक नाम सनी देओल का भी आ रहा है जी हां सनी देओल की सौतेली माँ यानि हेमा मालिनी भी राजनीति में है यही नही सनी देओल के पिता धर्मेंद्र लोकसभा सांसद रह चुके हैं। वैसे धम्रेन्द्र पिछले दिनों मथुरा में अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रहे थे।

हाल ही में सनी देओल से किसी ने यह सवाल पूछा की वो भी राजनीति में हाथ आजमाना चाहेंगे? क्या पॉलिटिक्स में उनका इंटरेस्ट है? यह पूछे जाने पर सनी देओल ने कहा देखिए, क्या है, क्या होगा, यह बहुत पर्सनल चीज है। मैं इन चीजों के बारे में बात करना नहीं चाहता, क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं है। लोग मुझे प्यार करते हैं क्योंकि मैं एक ऐक्टर हूं। लोग मुझे मेरे काम से प्यार करते हैं, वे मेरे काम को इंजॉय करते हैं, इसलिए मुझे प्यार करते हैं। यदि जो मैं करता हूं, वह उन्हें पसंद नहीं आता, तो मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता कि वे मुझे प्यार करें।’

सनी देओल जल्द ही फिल्म ब्लैंक में नजर आने वाले है डिंपल कपाड़यिा के भांजे करण कपाड़िया डेब्यू कर रहे हैं। सनी ने फिल्म में पुलिस अधिकारी की जबकि करण एक सुसाइड बॉम्बर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा के भी महत्वपूर्ण करिदार हैं। सनी देओल की फिल्म ‘ब्लैंक’ 3 मई को रिलीज होगी।

Latest Stories