/mayapuri/media/post_banners/0a7fd5a8f9d28cdb54de388fb07277af9a2376a71b1659aeef83b8f4f662d918.jpeg)
बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और सनी देओल को लेकर 9 नवंबर 2022 एक खबर सामने आई थी कि ये सभी नई फिल्म में नजर आने वाली हैं. लेकिन अभी तक इस फिल्म का टाइटल की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई हैं. वहीं फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई हैं.
आपको बता दें कि फिल्म के नए करेक्टर पोस्टर को शेयर करते हुए, संजय दत्त ने अपने सभी प्रसिद्ध फिल्म संवादों पर एक वाक्य लिखा और ट्वीट किया “खलनायक हो या हीरो, मचा देंगे गदर. कोई शक". यह संजय, सनी, जैकी और मिथुन की प्रसिद्ध फिल्म लाइनों को संदर्भित करता है.
Khalnayak ho ya Hero, macha denge Gadar. Koi shaq!!!@mithunda_off@iamsunnydeol@bindasbhidu@khan_ahmedasas@shairahmedkhan#VivekSinghChauhan#NiketPandey#JojoKhan@PaperdollEnt@ZeeStudios_@3DimensionMP_pic.twitter.com/6WNWVUVRry
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) November 10, 2022
विवेक चौहान द्वारा निर्देशित, यह बिना टाइटल वाली फिल्म ज़ी स्टूडियोज, अहमद खान और शायरा अहमद खान द्वारा निर्मित की जाएगी.