Advertisment

भैयाजी सुपरहिट फर्स्ट लुक आउट अपनी गैंग के साथ नजर आए सनी देओल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
भैयाजी सुपरहिट फर्स्ट लुक आउट अपनी गैंग के साथ नजर आए सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया। पोस्टर में सनी रंगबिरंगा चश्मा पहने और दोनों हाथ में बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं। उनके एक तरफ अरशद हैं और दूसरी तरफ श्रेयस है। पोस्टर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है। यह फिल्म इस साल दशहरे के मौके पर यानी 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

Advertisment

17 साल बाद एक साथ नजर आयेंगे अमिषा पटेल और सनी देओल

इस पोस्टर को सनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सिर्फ आप के लिए, ये है 'भैय्याजी सुपरहिट' गैंग की पहली झलक।' उत्तर प्रदेश के माफियागिरी की कहानी पर आधारित इस फिल्म में प्रीति जिंटा सनी की बीवी का रोल कर रही हैं। मारधाड़ से भरपूर इस कॉमेडी फिल्म में सनी के अलावा, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमिषा पटेल, संजय मिश्रा, बृजेंद्र कला, जयदीप अहलावत, मुकुल देव, पंकज त्रिपाठी और पंकज झा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।

Advertisment
Latest Stories