फिल्म ‘‘लाहौर 1947’’ में सनी देओल बनेंगे सिकंदर मिर्जा?

author-image
By Shanti Swaroop Tripathi
New Update
फिल्म ‘‘लाहौर 1947’’  में  सनी देओल बनेंगे सिकंदर मिर्जा?

पाने के चलते पोस्टर लांच नहीं हुआ। मगर बाॅलीवुड में ‘लाहौर 1947’ को लेकर कई तरह की खबरे गर्म हो गयी। बहरहाल, हमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी।

1947 के देश के बंटवारे की पृष्ठभूमि पर अजगर वजाहत लिखित नाटक ‘‘जिस लाहौर नहीं देख्या,वह जन्मा ही नहीं’’ पर आधारित फिल्म ‘‘लाहौर 1947’’ का निर्माण आमीर खान कर रहे हैं,जिसका निर्देशन राज कुमार संतोषी करेंगे.इस फिल्म में मुख्य किरदार सनी देओल निभाने वाले हैं.हम याद दिला दें कि इस नाटक में अजगर वजाहत ने जो कुछ लिखा है,वह बातें पाकिस्तान को अच्छी नही लगी थीं.इसलिए यह नाटक पाकिस्तान मंें बैन है.क्यांेकि इस नाटक में पाकिस्तान के कट्टरवाद की कुछ असलियत बतायी गयी है.इसमें सिकंदर मिर्जा का किरदार मुख्य किरदार है,जिसे सनी देओल निभा रहे हैं.इसमें सिकंदर मिर्जा के खिलाफ रतन की लगभग सत्तर वर्षीय मां हैं.इसे शबाना आजमी निभाने वाली हैं.वह एकमात्र हिंदू महिला हैं, जो कि लाहौर में एक पुराने मकान मंे रह गयी हैं. इस इलाके से सभी हिंदुआंे को भगाया जा चुका है.इसलिए माना जा रहा है कि यह मकान खाली है, तो अब यह मकान सिकंदर मिर्जा, लखनऊ वाले को अलाॅट किया जा चुका है. अब कहानी यही है कि सिकंदर मिर्जा और इस बूढ़ी मां के बीच सारी खटपट है. बूढ़ी मां अपने मकान को खाली नहीं करना चाहती और सिकंदर मिर्जा इसे खाली कराने पर आमादा हैं। लेकिन इंटरवल के बाद सिकंदर मिर्जा असली हीरो बनकर उभरते हैं। सूत्रों पर यकीन किया जाए तो इस फिल्म में शायर नासिर काजमी के किरदार में आमीर खान ख्ुाद हो सकते है।  यह वह शायर है जो कट्टरपंथियांे की फिक्र नहीं करता है।

राज कुमार संतोषी ने हाल ही में अजगर वजाहत के ही नाटक पर फिल्म ‘‘गांधी गोड़से’’ का निर्माण किया है.इस फिल्म को आपेक्षित सफलता नहीं मिल पायी. पर अजगर वजाहत से राज कुमार संतोषी के बहुत पुराने संबंध हैं. राज कुमार संतोषी इस नाटक पर पिछले पंद्रह वर्षों से फिल्म बनाना चाह रहे थे, पर कई वजहों से उन्हें सफलता नहीं मिल पायी थी. पर अब इस फिल्म के निर्माण का बीड़ा आमीर खान ने उठाया है। राज कुमार संतोषी अतीत में सनी देओल के साथ 1990 में ‘घायल’, 1993 में ‘दामिनी’ और   1996 में ‘घातक’ का निर्देशन कर चुके हैं। जबकि आमीर खान को 1994 में ‘अंदाज अपना अपना’ में निर्देशित कर चुके हैं।

फिल्म ‘‘लाहौर 1947’’ में बूढ़ी मां और सिकंदर मिर्जा के बीच  इमोशनल टकराव काफी है.कुछ लोग आशंकित है कि एक्शन में माहिर सनी देओल इमोशनल सीन में नहीं जमेंगें.पर लोग भूल जाते हैं कि सनी देओल सशक्त अभिनेता है,जो कि अतीत में भी कई फिल्मों में इमोशनल किरदार निभा चुके हैं। इसी तरह सूत्रो के अनुसार रतन की मां के किरदार में शबाना आजमी होंगी. कुछ लोगों की राय में इस तरह के किरदार में शबाना आजमी की बजाय किरण खेर या नीना गुप्ता को लिया जाना चाहिए। सूत्रों की माने तो आमीर खान ने पटकथा में काफी बदलाव करवाकर कुछ काॅमेडी दृश्य जुड़वाए हैं।

चर्चाएं हैं कि जनवरी माह में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और अगस्त 2024 में प्रदर्शित होगी।

Latest Stories