फिल्म 'ब्लैंक' का पहला गाना हुआ रिलीज़ सनी देओल कह रहे है 'वॉर्निंग नहीं दूंगा'

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
फिल्म 'ब्लैंक' का पहला गाना हुआ रिलीज़ सनी देओल कह रहे है 'वॉर्निंग नहीं दूंगा'

बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल जल्द फिल्म 'ब्लैंक' में नजर आने वाले है जिसमे उनके साथ डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रेस्पोंस मिला है जो हाल ही में रिलीज़ किया गया। अब इस फिल्म का पहला गाना समाने आ चूका है।

जिसका टाइटल है, 'वॉर्निंग नहीं दूंगा' और यह गाना सनी देओल पर काफी फिट बैठ रहा है। गाने में फिल्म के अधिकतर कलाकार नजर आ रह है. जिस फिल्म में सनी देओल हो और एक्शन न हो ऐसा हो सकता है. फिल्म में सनी देओल ऐंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ऑफिसर का किरदार निभा रहे है हैं, जिसका मिशन है शरीर से अटैच्ड लाइव बम को डिफ्यूज़ करना।

फिल्म में करण सुइसाइड बॉम्बर की भूमिका में हैं, जो मुंबई में अपने मिशन पर है और अचानक से अपनी याद्दाश्त खो बैठता है। वैसे इस गाने को कम्पोज़ किया है राघव सच्चर ने और गाया है अमित मिश्रा ने। गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने। फिल्म ब्लेंक की कहानी फिल्म 3 मई को रिलीज़ हो रही है।

Latest Stories