Advertisment

एयरपोर्ट पर अपने बच्चे के साथ इस तरह मस्ती और डांस करती नजर आई सनी लियोनी

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
एयरपोर्ट पर अपने बच्चे के साथ इस तरह मस्ती और डांस करती नजर आई सनी लियोनी

बॉलीवुड की हॉट लेला सनी लियोनी को हाल ही में अपने दोनों क्यूट बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सनी का अपने दोनों बच्चों संग एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं और यह वीडियो एयरपोर्ट का हैं।

दरअसल सनी एमटीवी के हिट रियलिटी शो ‘स्पिलिट्सविला’ सीजन 12 भी होस्ट करने वाली हैं। सनी इसके कई सीजन होस्ट कर चुकी हैं। शो होस्ट के चलते वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी।

https://www।instagram।com/p/BxEyeK1B4UD/?utm_source=ig_embed

सनी ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वह अपने जुड़वा बच्चों संग शो के क्रू के साथ एयरपोर्ट पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। सनी के साथ रणविजय सिंह भी डांस करते हैं। पूरी टीम मीका सिंह के गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं।

‘स्पिलिट्सविला’ सीजन 12 जल्द ही शुरू होने जा रहा हैं। खबरों की माने तो सनी लियोनी इन दिनों राजस्थान के जयपुर में हैं। जहा वह ‘स्पिलिट्सविला’ सीजन 12 की शूटिंग के लिए पहुंची हैं। इस बार भी सनी के साथ  रणविजय सिंह ही शो होस्ट करेगे।

काम की बात करें तो सनी लियोनी इस साल रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘झूठा कहीं का’ में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी। इस गाने में यो यो हनी सिंह ने रैप किया हैं।

Advertisment
Latest Stories