Advertisment

आर.जे करीना के चैट शो की पहली गेस्ट बनी सनी लियॉन

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
आर.जे करीना के चैट शो की पहली गेस्ट बनी सनी लियॉन

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी अपनी लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. हर कोई उनकी ज़िंदगी से जुड़ा सवाल जरुर करता है। सनी की लाइफ़ पर पूरी वेब सीरीज़ बन चुकी है और उसका दूसरा सीज़न भी आने वाला है। लेकिन इस बार उन्हें करीना कपूर के सवालों का सामना करना पड़ा है।

Advertisment

दरअसल करीना कपूर खान हाल ही में रेडियो पर भी डेब्यू किया है। वो एक चैट शो लेकर आ रही हैं जिसके पहले एपिसोड में सनी लियोनी को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया। इस शो के दौरान करीना ने सनी की पिछली ज़िंदगी से जुड़े सवाल नहीं पूछे बल्कि शादी और माँ के एहसास को लेकर बात की।

सनी ने तीन बच्चे गोद लिए हैं। दोनों ने माँ के रूप में अपने अपने अनुभव भी शेयर किये। मुंबई के एक स्टूडियो में इस चैट शो को रिकार्ड किया गया। करीना में बड़ी ही सहजता से इसे अंजाम दिया। करीना के इस शो को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है।

बताया जाता है कि दिसंबर से ये शो ऑन एयर होगा। करण जौहर भी रेडियो पर आ चुके हैं और कॉलिंग करण के नाम से शो करते हैं। हाल ही में वो लव गुरु बने थे। करण और करीना का एसोसियेशन फिल्मों में जारी रहने वाला है। करीना, अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में नज़र आएंगी और फिर तख़्त में भी जिसमें उनके हीरो रणवीर सिंह हैं।

Advertisment
Latest Stories